half yearly paper time table 2022-23 mp board |Half yearly exam time table pdf download|अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 कब होंगी |
half yearly paper 2022, 23- हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट मे और आज के इस पोस्ट में आपको अर्धवार्षिक परीक्षा 2022, 23 के लिए जारी हुआ मासिक कैलेंडर को विस्तार से समझेंगे और पोस्ट के माध्यम से आपको यह जानकारी मिलेंगे की आपकी अर्द्धवार्षिक परीक्षा कब होंगी | हमारे वेबसाइट के माध्यम से आप अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी कर सकते हैं |
प्रदेश में हाई एवं हायर सेकेण्ड्री शालाएं 26 जुलाई से आरंग की गई है। वर्तमान में प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी स्कूल में -2 दिवस उपस्थित हो रहे है। अभी तक पठन पाठन हेतु निम्नलिखित व्यवस्थाओं के निर्देश है :-
(1) विषयवार शैक्षिक सामग्री कर दैनिक प्रसारण,
(2) मध्यप्रदेश दूरदर्शन के माध्यम से विषयवार शैक्षिक सामग्री का दैनिक प्रसारण
(3) शालाओं के स्तर से ऑनलाईन कक्षाएं
(4) शालाओं में कक्षावार अध्यापन
कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा परीक्षाएँ निम्नानुसार आयोजित होंगी। समय एवं तात्कालिक परिस्थिति के अनुसार परिवर्तन किया जा सकेगा :-
(1) प्रतिमाह के अंतिम सप्ताह में मासिक टेस्ट,
(2) सितंबर के अंतिम सप्ताह में त्रैमासिक परीक्षा
(3) प्रथम सप्ताह में अर्द्धवार्षिक परीक्षा
(4) माह जनवरी-प्री परीक्षा
जुलाई माह तक कराए गए अध्यापन के लिए अगस्त के अंतिम सप्ताह में लिए जाने वाले टेस्ट पेपर विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए गए है| प्रत्येक शाला के प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विषयों के टेस्ट पेपर विद्यार्थियों को 3। अगस्त को वितरित कर दिए जाएं तथा विद्यार्थियों को निर्देश दिए जाएं कि वे -
1) विषयमान में मासिक टेस्ट हेतु पृथक-पृथक कॉपी बनाएं ।
(2) कौंपी में विद्यार्थी विषयवार प्राप्त टेस्ट पेपर हल करेंगे।
(3) अगस्त माह में चूंकि विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं अत: विद्यार्थी घर से टेस्ट पेपर हल करके लाएँगे।
सभी विद्यार्थी सितंबर तक अपनी कॉपी शाला में जमा करवाएंगे। शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थी स्वंय टेस्ट पेपर अपनी हेंडराइटिंग में हल करके लाएं। यदि कोई विद्यार्थी किसी अन्य से लिखवाकर लाता है तो विद्यार्थी को कॉपी वापस करके उसे अपनी हेडराइटिंग में लिखकर लाने के लिए निर्देश देने होंगे। विद्यार्थियों का मोटिवेट करें कि वे स्वयं लिखे किसी अन्य से नहीं लिखवाएं |
अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल 2022 कब होगा जारी?
अर्धवार्षिक परीक्षा सम्भव है कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो सकती हैं | शिक्षा विभाग जल्द ही कक्षा 9 वीं से 12 वी तक की त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जल्द ही जारी कर सकता है |जैसे ही शिक्षा विभाग कोई अन्य जानकरी त्रैमासिक परीक्षा के बारे में जारी करता है | हमारे वेबसाइट के माध्यम से आपको त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल उपलब्ध करा दिया जायेगा |
9th class Coming soon
12th class coming soon
अर्धवार्षिक परीक्षा कब होंगी ?
मासिक टेस्ट के सम्पन्न होने के पश्चात सभी विद्यार्थियों के मन में यही सवाल है कि अब उनकी परीक्षा कब होंगी | मासिक टेस्ट पेपर समाप्त होने के पश्चात शिक्षा विभाग कहा कहना है कि सम्भव है कि 9 वीं से 12 वी की अर्धवार्षिक परीक्षा सम्भव है कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो सकती हैं | आपको सभी कक्षों के महत्वपूर्ण प्रश्न हमारे चैनल के माध्यम से उपलब्ध कराये जायगे |
कक्षा 9 वीं Syllabus download [Click here]
कक्षा 10 वीं Syllabus download [Click here]
पद्य भाग
1)आत्म-परिचय, एक गीत MCQ [Click here]
2)पतंग MCQ [Click here]
3)कविता के बहाने, [Click here]
बात सीधी थी पर MCQ
4) कैमरे में बंद अपाहिज MCQ [Click here]
5) सहर्ष स्वीकारा है MCQ [Click here]
6)उषा MCQ [Click here]
7) बादल राग MCQ [Click here]
8)कवितावली (उत्तर कांड से), [Click here]
लक्ष्मण-मूच्छ और राम का विलाप MCQ
9) रुबाइयाँ, गज़ल MCQ [Click here]
10) छोटा मेरा खेत, [Click here]
बगुलों के पंख MCQ
गद्य भाग
11) भक्तिन MCQ [Click here]
12) बाजार दर्शन MCQ [Click here]
13) काले मेघा पानी दे MCQ [Click here]
14) पहलवान की ढोलक MCQ [Click here]
15) चार्ली चैप्लिन यानी हम सब MCQ [Click here]
16) नमक MCQ [Click here]
17) शिरीष के फूल MCQ [Click here]
18) श्रम-विभाजन और जाति-प्रथा,
मेरी कल्पना का आदर्श समाज MCQ [Click here]
वितान
1 सिल्वर वैडिंग [Click here]
2)जूझ [Click here]
3)अतीत में दबे पाँव [Click here]
4)डायरी के पन्ने [Click here]
हमारे वेबसाइट के माध्यम से आपको एमपी बोर्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जायगी तो सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट पर visit करते रहें |और नोटिफिकेशन को on कर लीजिए ताकि आपको जल्द से जल्द सारी अपडेट हमारी वेबसाइट के माध्यम से मिल सके |