मियाँ नसीरुद्दीन multipale choice questions term 1|miya nasiruddin mcq quetions|मियाँ नसीरुद्दीन mcq|
Class-11th hindi miya nasiruddin mcq -हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है |हमारे वेबसाइट में आपको कक्षा 11वी के सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर प्रदान किए जाएंगे |आज के इस पोस्ट में हम आज कक्षा 11वी हिन्दी के मियाँ नसीरुद्दीन पाठ के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उनके उत्तर प्रदान कराए जाएंगे |
बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर
1. मियाँ नसीरुद्दीन किस कला में निपुण हैं-
(A) निवार बुनने
(B) रोटी पकाने
(C) चित्रकारी
(D) कहानी लेखन।
उत्तर-रोटी पकाने।
2. मियाँ नसीरुद्दीन किन के मसीहा थे-
(A) नानबाइयों के
(B) नानाबाइयों के
(C) नवाबों के
(D) नवाबाइयों के।
उत्तर-नानाबाइयों का
3.लेखिका किस महल की तरफ से गुजरी थी.
(A) मटियार
(B) मुटियार
(C) मटिया
(D) भटिया।
उत्तर-मटिया।
4. मियाँ नसीरुद्दीन की दुकान किस मुहल्ले में थी-
(A) पटैया
(B) गया
(C) पया
(D) मढैया।
उत्तर-गया।
5. मियाँ नसीरुद्दीन किस पर बैठे हुए थे-
(A) चारपाई
(B) पटडे
(C) स्टूल
(D) कुर्सी।
उत्तर-चारपाई।
6. मियाँ नसीरुद्दीन ने किस हजारी के अंदाज से सिर हिलाया -
(A) पंच
(B) छह
(C) आठ
(D) दस।
उत्तर-पंच।
7. मियाँ नसीरुद्दीन के पिता का क्या नाम था -
(A) मियाँ शौकत
(B) मियाँ रहमत
(C) मियाँ बरकत
(D) मियाँ शराफत।
उत्तर- मियाँ बरकत ।
8. 'मियाँ नसीरुद्दीन' पाठ की लेखिका है-
(A) महादेवी वर्मा
(B) कृष्णा सोबती
(C) मन्नू भंडारी
(D) निर्मला पुतुल।
उत्तर-कृष्णा सोबती।
9. अखबार बनाने वाले और पढ़ने वाले को मियाँ नसीरुद्दीन क्या समझते हैं-
(A) निठल्ला
(B) बेकार
(C) अवारा
(D) निखटू।
उत्तर-निठल्ला।
10. मियाँ नसीरुद्दीन के दादा का नाम था-
(A) लल्लन
(B) कल्लन
(C)दल्लन
(D) सल्लन।
उत्तर-कल्लन।
11. मियाँ नसीरुद्दीन ने खोजियों की खुराफ़ात किसे कहा है
(A) मीनासाज़ को
(B) आईनासाज़ को
(C) अखबारनवीस को
(D) नगीनासाज़ को।
उत्तर-अखबारनवीस को।
12. मियाँ नसीरुद्दीन के अनुसार 'रोटी जनाब पकती है-
(A) साँच से
(B) काँच से
(C) ऑच से
(D) माँच से।
उत्तर-आँच से।
13. मियाँ नसीरुद्दीन कितने वर्षों के हो चुके हैं-
(A) अस्सी
(B) सतर
(C) साठ
(D) पैंसठ।
उत्तर-सतर।
14. मियाँ नसीरुद्दीन के पिता की मृत्यु किस उम्र में हुई थी
(A) साठ
(B) सतर
(C) अस्सी
(D) नबे।
उत्तर-अस्सी।
15. मियाँ नसीरुद्दीन ने भट्ठी सुलगाने के लिए किसे कहा
(A) गब्बन को
(B) बब्बन को
(C) झम्मन को
(D) संग्गन को।
उत्तर-बम्बन को।
|
मियाँ नसीरुद्दीन mcq |
16. मियाँ नसीरुद्दीन कारीगरों
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच।
उत्तर-दो।
17. मियाँ नसीरुद्दीन कारीगरों को मैदे की प्रति मन कितने रुपए मज़दूरी देते है-
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच।
उत्तर-चार।
18. मियाँ ने स्खाई से जैसे क्या काट दी
(A) आँत
(B) फॉक
(C) सॉक
(D) ताँत।
उत्तर-फॉक।
19. 'तुनकी' रोटी किस से भी ज्यादा महीन होती है-
(A) मलमल
(B) रेशम
(C) पापड़
(D)नायलॉन।
उत्तर- पापड़ा
20. निकाली कहाँ से और निगली तथा हज़म-
(A) तंदूर से
(B) चूल्हे से भट्ठी से।
(C) गैस से
(D) भट्टी से।
उत्तर-तंदूर से।
21. मियाँ नसीरुद्दीन कितनी प्रकार की रोटियाँ बनाने में
मशहूर
(A) पचास
(B) छप्पन
(C) साठ
(D) पैंसठ।
उत्तर-छप्पन।
22. मियाँ नसीरुद्दीन का चेहरा किस की मार से पका था-
(A) मौसम
(B) तंदूर
(C) सर्दी
(D) गर्मी।
उत्तर-मौसम।
23. 'पेशानी' किसे कहते हैं -
(A) माथे को
(B) मुँह को
(C) नाक को
(D) ओठों को।
उत्तर-माथे को।
24. "रँगरेज' क्या होता है-
(A) कपड़ा सीने वाला
(B) कपड़ा रंगने वाला
(C) कपड़ा धोने वाला
(D) कपड़ा बनाने वाला।
उत्तर-कपड़ा रंगने वाला।
25. 'शीरमाल' क्या है-
(A) रोटी
(B) शर्बत
(C) सब्ज़ी
(D) फल।
उत्तर-रोटी।
Thanks for uploading this type of MCQ .this MCQ always help everybody for more scoring in exam inarion
ReplyDelete