rbse board half yearly time table 2021-22,अर्द्धवार्षिक परीक्षा कक्षा-01 से कक्षा-12,rbse board half yearly paper 2021
rbse board half yearly time table -हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट www.boardjankari.com मे और आज के इस पोस्ट मे हम बोर्ड द्वारा जारी अर्द्धवार्षिक परिक्षा के time table को देखेंगे और आप इस time table को डाउनलोड भी कर सकते है
कार्यालय-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर
कमांक शिविरा-माध्य/मा.द./गुण.प्र./परीक्षा/61196/2021-22
दिनांक : 20-11-2021
समस्त जिला शिक्षा अधिकारी
(मुख्यालय) माध्यमिक/प्रारम्भिक।
विषय- सत्र 2021-22 में पाठ्यक्रम संक्षिप्तिकरण, परीक्षा/आकलन आयोजन,
परीक्षा पैटर्न तथा प्रश्न-पत्र पैटर्न के संबंध में।
प्रसंग- शासन उप सचिव, शिक्षा (ग्रुप-6) विभाग, राजस्थान, जयपुर का पत्रांक :
प.3(4) शिक्षा-6/2021 जयपुर, दिनांक : 01.09.2021 के कम में ।
संदर्भ- इस कार्यालय का पूर्व प्रसारित परिपत्र क्रमांक : शिविरा-माध्य/मा
-स/22402/समान परीक्षा/06/2014-15/244, दिनांक : 02.06, 2014
उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि शासकीय अनुमोदनोपरान्त जारी विभागीय शिविरा पंचांग में उल्लिखित समयावधि के अनुरूप कक्षा - 09 से 12 हेतु अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन समान परीक्षा व्यवस्थान्तर्गत इस कार्यालय के पूर्व प्रसारित संदर्भित
* परिपत्रतानुसार अग्रांकित निर्देशानुसार करवाए जाने की सुनिश्चितता करावें :-
1. अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजन :
• सत्र 2021-22 में समस्त राजकीय/गैर राजकीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा-09 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक : 13.12 2021 से 24.12.2021 के मध्य जिला समान परीक्षा योजना के माध्यम से जिला स्तर पर किया जाएगा। जिला परीक्षा संयोजकों द्वारा प्रश्न-पत्र का निर्माण, मुद्रण एवं वितरण सम्बन्धी संदर्भित निर्देश दिनांक : 02.06.2014 के अनुरूप कार्यवाही सम्पन्न की जाए।
• कक्षा - 06 से 08 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन (प्रश्न पत्र निर्माण) विद्यालय स्तर पर ही किया जाना है।
• सत्र 2021-22 हेतु कक्षा-01 से 06 में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाकर विद्यार्थी का सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन (सीसीई)प्रकियान्तर्गत पोर्टफोलियो के अनुरूप तथा शिक्षकों द्वारा किए गए आकलन के आधार पर किया जाना है। इस हेतु आवश्यकतानुसार पेन एण्ड पेपर टैस्ट अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु निर्धारित अवधि के दौरान लिए जा सकेंगे।
2 अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का पाठ्यक्रम :
कोविडजनित परिस्थितियों के मद्देनजर RSCERT एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा समस्त कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम के संक्षिप्तिकरण उपरान्त सत्र : 2021-22 हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम का 60 प्रतिशत भाग अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम निर्धारित किया जाता है अर्थात उक्त 60 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र निर्माण/आयोजन किया जाएगा।
3. परख/परीक्षा का प्रतिशत अधिभार :
सत्र 2021-22 मे नॉन बोर्ड कक्षाओं यथा कक्षा 1 से 7 तथा 9 एवं 11 के लिए 4 परीक्षाएं/आकलन किए जाने हैं।
• नॉन बोर्ड कक्षाओं के लिए विविध परीक्षाओं का वेटेज निम्नानुसार निर्धारित किया गया है।
क्र.स. परीक्षा/आकलन वेटेज (weightage) अंक
1. प्रथम परख कुल अंकों का 10% 20 अंक
2. द्वितीय परख कुल अंकों का 10% 20 अंक
3. अर्द्धवार्षिक परीक्षा कुल अंकों का 30% 60 अंक
4. वार्षिक परीक्षा कुल अंकों का 50% 100 अंक
|
rbse board half yearly time table 2021-22 |
बोर्ड कक्षाओं के लिए विविध परीक्षाओं का वेटेज निम्नानुसार रहना प्रस्तावित है-
क्र. परीक्षा/आकलन वेटेज (weightage) अंक
1. प्रथम परख कुल अंकों का 20% 20 अंक
2. द्वितीय परख कुल अंकों का 20% 20 अंक
3. अर्द्धवार्षिक परीक्षा कुल अंकों का 60%
नोटः बोर्ड में भेजे जाने वाले आंतरिक मूल्यांकन के 20% अंकों का निर्धारण इन्हीं परीक्षाओं के आधार पर किया जाना है।
4. परीक्षा/आकलन का पैटर्न:
• सत्र 2021-22 के लिए 21 जून 2021 से आरंभ किए गए "आओ घर में सीखे-20 कार्यक्रम" के अंतर्गत संचालित स्माइल 30 द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल अध्ययन सामग्री, गृहकार्य वर्कशीट, व्हाट्सएप क्विज इत्यादि उपलब्ध करवाये जा रहे जिसका संधारण विद्यालय में विद्यार्थी पोर्टफोलियो में किया जा रहा है।
साथ ही कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को कार्य पुस्तिकाएं (workbooks) भी उपलब्ध कराई गई हैं। कक्षा-1 से 5 तक के लिए किए जाने वाले आकलन तथा कक्षा -6 से 8 के लिए विद्यालय स्तर पर आयोज्य होने वाली परीक्षा/आकलन में विद्यार्थियों की (Back grade competency) विगत कक्षा की दक्षता (कोविड -19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर विगत सत्र में वंचित दक्षताओं के सुधार हेतु) का भी मूल्यांकन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। प्रति विद्यार्थी संधारित पोर्टफोलियो, वर्क बुक तथा विविध आयोजित परीक्षा/आकलन तथा मौखिक परीक्षा (कक्षा 1 से 8 के लिए) योगात्मक आकलन/कक्षोन्नति का अंतिम आधार रहेंगे।
सत्र 2021-22 के लिए कक्षावार परीक्षा पैटर्न
5. परीक्षा प्रश्न पत्र पैटर्नः
• सत्र 2021-22 हेतु बहुवैकल्पिक प्रश्नों को भी सम्मिलित किया जाएगा।
• अन्य अति-लघुत्तरात्मक, लघुत्तरात्मक एवं निबंधात्मक प्रश्नों में आंतरिक विकल्प (यथा, या, अथवा कोई दो) उपलब्ध करवाए जाएंगे । निबंधात्मक प्रश्नों की संख्या कम की जानी है।
• विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारी हेतु परीक्षा योजना (पैटर्न) के अनुरूप नमूने के प्रश्न पत्र (मॉडल प्रश्न पत्र) उपलब्ध करवाए जाएंगे। कक्षावार प्रश्न पत्र पैटर्न निम्नानुसार रखा जाना प्रस्तावित हैं-
प्रश्न पत्र पैटर्न
कक्षा 1-2 100% पहचान आधारित बहुवैकल्पिक (MCQ) प्रश्न (विषयानुसार पहचान आधारित प्रश्न ) : पेन-पेपर टैस्ट हेतु।
कक्षा 3-5 100% वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक प्रति प्रश्न) रिक्त स्थान, सही/गलत, बहुवैकल्पिक
प्रश्न : पेन-पेपर टैस्ट हेतु।
कक्षा 6-8 अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतुः
| 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक प्रति प्रश्न) रिक्त स्थान, सही/गलत, बहुवैकल्पिक
प्रश्न, अति-लघुत्तरात्मक
30% लघुत्तरात्मक
20% दीर्घ उत्तरात्मक
अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु 9-12
40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक प्रति प्रश्न) रिक्त स्थान, सही/गलत. बहुवैकल्पिक
प्रश्न, अति-लघुत्तरात्मक
30% लघुत्तरात्मक
30% दीर्घ उत्तरात्मक/ निबंधात्मक
समस्त सम्बन्धितों द्वारा उपर्युक्त निर्देशों की अक्षरशः पालना निर्धारित समयावधि में करवाए जाने की सुनिश्चितता की जावें।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी और अगर आप को यह पोस्ट पसंद आती हैं तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले यदि आपको अगर कुछ भी doubt हो तो आप हमें comment भी कर सकते हैं
हमारे वेबसाइट के माध्यम से आपको बोर्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जायगी तो सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट www.boardjankari.com पर visit करते रहें |और नोटिफिकेशन को on कर लीजिए ताकि आपको जल्द से जल्द सारी अपडेट हमारी वेबसाइट के माध्यम से मिल सके |
rbse board half yearly time table 2021-22,half yearly exam time table class 6th to 12th rbse board pdf
rbse board half yearly time table - Hello friends, all of you are welcome in our website www.boardjankari.com and in today's post we will see the time table of half yearly examination released by the board and you can also download this time table.
Office-Director, Secondary Education Rajasthan, Bikaner
No. Campa-Mean/Mad./Qutt./Exam/61196/2021-22
Date : 20-11-2021
All District Education Officer
(HQ) Secondary/Preliminary.
Subject- Syllabus Summarization, Examination/Assessment Organizing in the session 2021-22,
Regarding exam pattern and question paper pattern.
Context- Letter No. of Deputy Secretary, Education (Group-6) Department, Rajasthan, Jaipur:
P.3(4) Education-6/2021 Jaipur, dated: 01.09.2021.
Context- Circular No. circulated earlier of this office : Shimpa-Madhya/Ma
-S/22402/Similar Examination/06/2014-15/244, Dated : 02.06, 2014
It is an article under the above mentioned subject that according to the time period mentioned in the departmental camp calendar issued after the approval of the government, the half yearly examination for class-09 to 12 is organized under the same examination system, referred to before this office.
* According to the circular, make sure to get it done as per the instructions given below:-
1. Conduct of Half Yearly Examination:
• Organized half-yearly examination for students of class-09 to 12 studying in all government/non-government secondary/higher secondary schools in the session 2021-22 Date: 13.12 from 2021 to 24.12.2021 District level through district uniform examination scheme on will be done. Action should be taken by the District Examination Coordinators as per the reference instructions dated 02.06.2014 regarding the manufacture, printing and distribution of question paper.
• The half-yearly examination for classes 06 to 08 is to be organized (question paper formation) at the school level itself.
• For the session 2021-22, for the students studying in class-01 to 06, the half-yearly examination is not organized, but Continuous and Comprehensive Evaluation (CCE) of the student is to be done according to the in-process portfolio and on the basis of the assessment made by the teachers. For this purpose, pen and paper test can be taken during the prescribed period for half yearly examination.
Syllabus of 2 Half Yearly Examinations:
In view of the circumstances arising out of Kovid, RSCERT and the Board of Secondary Education, Ajmer, after summarizing the syllabus for all the classes, for the session: 2021-22, 60 percent of the prescribed syllabus is fixed for the half-yearly examination i.e. on the basis of the above 60 percent syllabusOnly the question paper of half yearly examination will be prepared/organised.3. Percentage Surcharge of Assay/Exam:
In the session 2021-22, 4 examinations/assessment are to be conducted for non-board classes i.e. classes 1 to 7 and 9 and 11.
• The weightage of various examinations for non-board classes has been determined as follows.
Cr. Exam/Assessment Weightage Marks
1. 1st test 10% of total marks 20 marks
2. Second Test 10% of the total marks 20 Marks
3. Half Yearly Examination 30% of the total marks 60 Marks
4. Annual Examination 50% of the total marks 100 Marks
The weightage of various examinations for board classes is proposed to be as follows-
No. Exam/Assessment Weightage Marks
1. First Test 20% of the total marks 20 Marks
2. Second Test 20% of the total marks 20 Marks
3. Half Yearly Examination 60% of the total marks
Note: 20% marks of internal assessment to be sent to the board is to be decided on the basis of these examinations.
4. Pattern of Examination/Assessment:
• Digital study material, homework worksheets, WhatsApp quiz etc. are being provided to the students by Smile 30, conducted under the "Aao Ghar Mein Seekhe-20 program" started from 21st June 2021 for the session 2021-22, which is being maintained by the students in the school. being done in the portfolio.
In addition, workbooks have also been made available to the students of classes 1 to 8.Back grade competency of the students in the assessment to be done for classes 1 to 5 and the examination/assessment to be conducted at the school level for classes 6 to 8 (depending on the circumstances arising due to Kovid-19). Keeping this in view, in the last session for the improvement of the deprived competencies) was also evaluatedBe sure to goPortfolio maintained per student, work book and various examinations/assessments conducted and viva-voce (for classes 1 to 8) will form the final basis for summative assessment/ upgradation.
Class Wise Exam Pattern for the Session 2021-22
5. Exam Question Paper Pattern:
• Multiple choice questions will also be included for the session 2021-22.
• Internal choices (ie, OR, or any two) will be provided in other super-short answer type, short answer type and essay type questions. The number of essay type questions is to be reduced.
• Sample question papers (model question papers) will be made available according to the examination scheme (pattern) for the exam preparation of the students. The class wise question paper pattern is proposed to be placed as follows-
question paper pattern
Class 1-2 100% Identity Based Multiple Choice (MCQ) Questions (Subject Wise Identity Based Questions) : For Pen-Paper Test.
Class 3-5 100% Objective Questions (1 mark per question) Blank, True/False, Multiple Choice
Question: For pen-paper test.
For Class 6-8 Half Yearly Examination:
, 50% objective type questions (1 mark per question) blank space, true/false, multiple choice
question, ultra-short answer
30% less negative
20% long answer
9-12 for half yearly exam
40% objective type questions (1 mark per question) with blanks, True/False. multiple choice
question, ultra-short answer
30% less negative
30% Long Answer/Essay
It should be ensured that the above instructions are followed in letter and spirit by all the concerned within the stipulated time period
कक्षा 11 RBSE का अर्धवार्षिक परीक्षा का syllabus क्या है ??
ReplyDelete