स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु प्राचार्य को आवेदन-पत्र लिखिए।
औपचारिक पत्र
सरकार के कार्य अनेक मन्त्रालयों, विभागों और अनेक अधीनस्थ कार्यालयों के माध्यम से सम्पन्न होते हैं। इस प्रकार जो पत्र एक सरकारी कार्यालय से दूसरे कार्यालय के मध्य एक दूस को लिखे जाते हैं, वे औपचारिक पत्र (अथवा कार्यालयीय या शासकीय पत्र) कहलाते हैं।
प्रश्न. आप सुदामा नगर इन्दौर में रहते हैं। आपके मोहल्ले में गन्दगी व्याप्त है, जिससे बीमारियाँ फैल रही हैं, सफाई व्यवस्था हेतु नगर निगम को पत्र लिखिए।
उत्तर-
सेवा में,
श्रीमान् मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी
नगर निगम, इन्दौर
विषय : सुदामा नगर की सफाई व्यवस्था हेतु।
दिनांक : 23.09.20...
महोदय,
सुदामा नगर, इन्दौर का महत्त्वपूर्ण मोहल्ला है। यहाँ पर प्रतिष्ठित लोग रहते हैं किन्तु
यहाँ की सफाई व्यवस्था बहुत खराब है। सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हैं, नालियाँ बन्द पड़ी
हैं, जिससे पानी चारों ओर फैल रहा है। सीवर चॉक है, अत: उफन रही है। गन्दगी और बदबू
का सभी तरफ साम्राज्य है। मक्खी-मच्छरों के प्रकोप से संक्रामक बीमारियाँ फैल रही हैं। कई
घरों में लोग बीमार हैं।
सफाई की नियमित व्यवस्था का अभाव है। सफाईकर्मी या तो आते ही नहीं और आते
भी हैं तो यहाँ की दशा देखकर बड़ा दल लाने की कहकर चले जाते हैं। फिर किसी के दर्शन
नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में आप जनहित में त्वरित कार्यवाही कर इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था
ठीक कराने का कष्ट करें।
सधन्यवाद।
दिनांक : 23.9.20...
भवदीय
त्रिभुवन प्रसाद
सुदामा नगर, इन्दौर
प्रश्न . सचिव, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म. प्र., भोपाल को अंक सूची खो जाने पर अंक सूची की दूसरी प्रदान प्राप्त करने हेतु आवेदन-पत्र लिखिए।
दिनांक : 7.06.20...
उत्तर-
सेवा में,
सचिव,
माध्यमिक शिक्षा मण्डल,
मध्य प्रदेश, भोपाल
(1) नाम नरेन्द्र कुमार
(3) परीक्षा
(4) परीक्षा केन्द्र
विषय : अंक सूची की द्वितीय प्रति प्रदान करने हेतु।
महोदय,
नम्र निवेदन यह है कि मैंने हायर सेकण्डरी बोर्ड की परीक्षा 20... में उत्तीर्ण की थी।
लेकिन मेरी अंकतालिका कहीं खो गई है। अत: मुझे अन्य विद्यालय में प्रवेश लेने के लिये
इसको दूसरी प्रति चाहिए। इसके सन्दर्भ में मुझसे सम्बन्धित जानकारी निम्नवत् है-
विनीत पल्लव
(2) पिता का नाम हायर सेकण्डरी 20...
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उज्जैन
(5) अनुक्रमांक 300567
(6) पूरा पता विनीत पल्लव द्वारा श्री नरेन्द्र कुमार म. नं. 15/575, सुभाष बाजार,
उज्जैन ₹40 का बैंक ड्राफ्ट
प्रार्थी
विनीत पल्लव
प्रश्न . शिवपुरी के पोस्टमास्टर को एक पत्र लिखकर रकाबगंज मुहल्ले के डाकिये (पोस्टमैन) द्वारा नियमित डाक वितरण नहीं किये जाने के सम्बन्ध में शिकायती संलग्न पत्र लिखिए।
उत्तर-
दिनांक : 7.01.20...
सेवा में,
पोस्ट मास्टर,
शिवपुरी (म. प्र.)
विषय : नगर मुहल्ले में डाक वितरण की अनियमितता के सम्बन्ध में।
महोदय,
नियमित
निवेदन यह है कि आजकल हमारे क्षेत्र गाँधी नगर में डाक वितरण की व्यवस्था
रूप से नहीं हो रही है। पत्र वितरण में लगातार अनियमितता हो रही है, इसके कारण
मुहल्लावासियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवश्यक पत्र विलम्ब
से मिलने के फलस्वरूप यदा-कदा बहुत नुकसान भी हो जाता है। आशा है आप मुहल्लावासियों की परेशानी दृष्टिपथ में रखते हुए क्षेत्र के पोस्टमैन को नियमित रूप से डाक वितरण किये जाने का आदेश देंगे।
प्रार्थी
अक्षय कुलश्रेष्ठ
नं. 109-A, गांधी नगर
शिवपुरी (म.प्र)
प्रश्न . नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूचित कीजिए कि आपके मोहल्ले में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है।
उत्तर-
दिनांक : 15.02.20.
सेवा में,
नगर पुलिस अधीक्षक,
रीवा
विषय : नगर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि।
महोदय,
मैं आपको नगर में लगातार चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में सूचित कर इस ओर आपका ध्यान केन्द्रित करना चाहता हूँ, क्योंकि गत पन्द्रह दिनों में इस मोहल्ले में चोरी की लगभग पाँच-छ: घटनाएँ हो गयी हैं। इन चोरी की घटनाओं के कारण मोहल्लावासियों में भय व्याप्त है। अतः आपसे सानुरोध प्रार्थना है कि कॉलोनी में रात्रिकालीन पुलिस गश्त को अधिक सतर्क रहने का आदेश प्रदत्त करें। कष्ट के लिए धन्यवाद।
भवदीय
विनोद शर्मा
सुभाष नगर, रोक
प्रश्न . स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु प्राचार्य को आवेदन-पत्र लिखिए।
उत्तर-
सेवा में,
श्रीमान् प्राचार्य
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
मुरैना (म. प्र.)
महोदय,
विषय : स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु प्राचार्य को आवेदन-पत्र लिखिए।
उत्तीर्ण की है। अब मेरे पिताजी का स्थानान्तरण ग्वालियर के लिए हो गया है। इसलिए मैं
विनम्र निवेदन है कि मैंने आपके विद्यालय से 11वीं कक्षा नियमित छात्र के रूप में
आगे की पढ़ाई आपके विद्यालय में करने में असमर्थ हूँ। अत: मुझे स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र
प्रदान करने की कृपा करें। मुझ पर विद्यालय का कुछ भी देय नहीं है। इसका प्रमाण-पत्र
संलग्न है।
दिनांक : 25.6.20...
आपका आज्ञाकारी शिष्य
विकास सिंह
कक्षा 11 'स'
प्रश्न . परीक्षाकाल में ध्वनि विस्तारक यन्त्र के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु जिलाधीश को आवेदन-पत्र लिखिए pdf।
दिनांक : 5.01.20...
उत्तर
सेवा में,
जिलाधीश महोदय,
जिला-भोपाल
विषय : परीक्षा काल में ध्वनि विस्तारक यन्त्रों पर प्रतिबन्ध लगाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
नम्र निवेदन है कि आजकल नगर के छात्र अपनी वार्षिक परीक्षा देने के लिये गत दिन
परिश्रम कर रहे हैं। ऐसे में ध्वनि विस्तारक यन्त्र प्रात: से देर रात तक भारी शोरगुल करते दिन
हैं। जिससे तीव्र ध्वनि प्रदूषण के फलस्वरूप छात्र-छात्राओं के अध्ययन में अत्यधिक व्यवधान
उत्पन्न हो रहा है। अतः श्रीमानजी से विनम्र प्रार्थना है कि ध्वनि विस्तारक यन्त्र पर अविलम्ब
प्रतिबन्ध लगाकर छात्रों को सुचारु रूप से अध्ययन करने की सुविधा प्रदान कर अनुग्रहीत का
प्रार्थी
छात्रगण
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
जिला-भोपाल
प्रश्न . नगर की अनियमित विद्युत् व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियन्ता के लिये शिकायती पत्र लिखिए pdf।
उत्तर-
दिनांक : 2.02.20...
प्रति,
अधिशासी अभियन्ता,
विद्युत् विभाग, जबलपुर
विषय : विद्युत् की अनियमित व्यवस्था के सम्बन्ध में।
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि आजकल गर्मी का भीषण प्रकोप है। चिलचिलाती धूप एवं उमस
वातावरण में जीवनयापन करना अत्यन्त ही दुष्कर हो गया है। ऐसे समय में विद्युत् की
अव्यवस्था अत्यन्त परेशानी का कारण है। अत: आपसे सानुरोध प्रार्थना है कि अपने अधीनस्थ
अर्मचारियों को उचित निर्देश देकर विद्युत् की सुचारु आपूर्ति का आदेश प्रदान कर अनुग्रहीत करें।
प्रार्थी
वार्ड संख्या 6 के समस्त नागरिक
जबलपुर
प्रश्न 1. नगर के सहायक मन्त्री को जल का अनियमित आपूर्ति के सम्बन्ध शिकायती पत्र लिखिए।
उत्तर-
प्रति,
सहायक मन्त्री,
नगर पालिका, ग्वालियर
विषय : नगर में जल की अनियमित आपूर्ति के सम्बन्ध में।
महोदय,
गतवर्ष की भाँति इस साल भी नगर में जल प्रदाय की स्थिति अत्यन्त शोचनीय है।
बार्ड संख्या के सम्पूर्ण क्षेत्र में गत तीन दिनों से जल आपूर्ति नहीं हो रही है। क्षेत्रीय नागरिक
जल की कमी से आकुल-व्याकुल हैं। जब शीतकाल में ही जल आपूर्ति की इस प्रकार की
अव्यवस्था है तो ग्रीष्मकाल में जल आपूर्ति की क्या स्थिति होगी यह आप स्वयं ही सोच सकते हैं।
आशा ही नहीं अपितु हमें पूर्णतः विश्वास है कि आप जलापूर्ति की नियमित व्यवस्था
करके अनुग्रहीत करेंगे।
सधन्यवाद।
प्रार्थी
वार्ड संख्या के समस्त नागरिक
छात्रों मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी और अगर आप को यह पोस्ट पसंद आती हैं तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले यदि आपको अगर कुछ भी doubt हो तो आप हमें comment भी कर सकते हैं
परीक्षाकाल में ध्वनि विस्तारक यन्त्र के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु जिलाधीश को आवेदन-पत्र |
हमारे वेबसाइट www.boardjankari.com पर visit करते रहें |और नोटिफिकेशन को on कर लीजिए ताकि आपको जल्द से जल्द सारी अपडेट हमारी वेबसाइट के माध्यम से मिल सके |