class 10th social science half yearly paper solution|10वी सामाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर

class 10th social science half yearly paper 2022 solution|10वी सामाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर


Half yearly class 10th social science paper solution 2022, 23- हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट  में और आज के इस नयी पोस्ट में हम 10वी सामाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा 2022, 23 की तैयारी करेंगे और आप हमारी वेबसाइट  के माध्यम से कक्षा-10वीं के सभी विषय की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न और इनके उत्तर प्रदान किए जाएंगे 



अर्द्धवार्षिक परीक्षा 10 वीं सामाजिक विज्ञान  मे कितना सिलेबस आएगा?? 




सभी छात्रों के मन में यह सवाल है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा मे कितना सिलेबस आएगा जैसे कि आप सभी को पता होगा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि कक्षा 9 वीं से लेकर 12 वीं तक की सभी कक्षों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 29 नवंबर में होंगी अब हम बात करे कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा मे कितना सिलेबस आएगा तो आप सभी कक्षाओं के सिलेबस को आसानी से हमारी वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं 


अर्द्ध वार्षिक परीक्षा – 2022, 23

कक्षा-10

विषय - सामजिक विज्ञान

पूर्णाक - 80

कुल प्रश्न -23

निर्देश

1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।

2 प्रश्नों के लिए आंवटित अंक उनके सम्मुख अकित हैं।

3 प्रश्न क्रमांक 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है, प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न पर 01 अंक अंकित है।

प्रश्न क्रमांक 06 से 15 तक, 02 अंक का है, शब्द सीमा अधिकतम 30 निर्धारित है।

प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक के लिए 03 अंक निर्धारित है। शब्द सीमा अधिकतम 75 निर्धारित है।

प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक के लिए 04 अंक निर्धारित है, शब्द सीमा अधिकतम 120 निर्धारित है।

7 मानचित्र प्रश्न - ब्लूपिंट में दी गई भूगोल की ईकाई एवं विषय वस्तु अनुसार ही मानचित्र अंकन

हेतु प्रश्न हैं।


प्रश्न 1 सही विकल्प चुनिये?

(1X6=6)

(1) भारत में शुद्ध बोये गए 80% क्षेत्र है

a) उ.प्र., बिहार

b) म.प्र. महाराष्ट्र

८) पंजाब, हरियाणा

d) तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश

(ii) एक ऐले समतुल्य है

a) 55.1 CM फ्रेकफर्ट

b) 65.6 CM

c) 54.7 CM न्यूरेबर्ग d) 535 CM फ्राईबर्ग

(1) श्रीलंका के जातीय समुदाय में सर्वाधिक % है

a) श्री लंकाई तमिल b) भारतवंशी तमिल

c) सिंहाली

d) मुसलमान

(iv) सर्वाधिक बाल, स्त्री

पुरूष अनुपात वाला राज्य है-

a) उ.प्र.

b) म.प्र.

c) कर्नाटक

d) मेघालय

(v) ऋण के औपचारिक स्त्रोतों में शामिल नहीं है

३) सहकारी बैंक b) सहकारी समिति

०) नियोक्ता

d) रिजर्व बैंक

(vi) COPRA से क्या अभिप्राय है

a) खाद्य सुरक्षा अधिनियम

b) मानवाधिकार सुरक्षा अधिनियम

0) अनैतिक दूर्व्यापार अधिनियम - 1956 d) उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम 1986

प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये


(i) संयुक्त वन प्रबंधन सर्वप्रथम राज्य में लागू किया गया।

(ii) हथियार बंद अदिवासी संघर्ष,

(iii) बी.एम आई का मापक है।

(iv) राइट टू इनफॉरमेशन कानून भारत में में लागू किया गया।

(v) भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में. भाषाओं को रखा गया है।

(vi) मैग्नेराइट लौह अयस्क में लोहाश..

(vii) यंगयूरोप की स्थापना


प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाइये


(i) जेम्स हर ग्रीस अ) टॉमी स्मिथ

(i) सिटी फोर्ट एरिया ब) बांगरी मथाई

(iii) एफो अमेरिकी स) इल्तुतमिश

(iv) बहु राष्ट्रीय कंपनी ग्रीन बेल्ट मूमेंट

सुरंग

(vi)- रैट होल फ) नाइकी

प्रश्न 4 एक वाक्य में उत्तर दीजिये-

(1X737)

(i) प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी सम्मेलन कब और कहाँ आयोजित किया गया?

किसी भी धर्म को राजकीय धर्म के रूप में अंगीकार नहीं करना क्या कहलाता है ?

(iii) 1998 में ममता बनर्जी के नेतृत्व में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल का नाम लिखिए।

(iv) सार्वजनिक और निजी क्षेत्रक विभाजन का आधार क्या है ?

(v) सन् 1813 में फ्रांस से लौटते हुए नेपोलियन को किस रूप में दर्शाया गया है।

(vi) 19वी सदी के अंत में अफ्रीका के सबसे बड़े औपनिवेशिक क्षेत्र का नाम बताइये।

(vii) 1764 मे कताई प्रक्रिया में उपयोगी मशीन कौन सी थी?

प्रश्न 5 सत्य/असत्य बतलाइये

(1X6=6)

(0) अंडमानी टीलजाति प्राकृतिक व भौगोलिक सीमाओं के समान्य क्षेत्रों में पायी जाती है।

सरदार सरोवर बांध परियोजना से गुजरात में 173 गांव व 9490 कस्बे लाभान्वित हुये।

(iii) ब्रिटेन में भू-स्वामियों के दबाव में सरकार ने कार्न लॉ' लागू किया।

(iv) देश में सरकार विरोधी समूहों की हिंसक लड़ाई, युद्ध के समान स्थिति "शीतयुद्ध"

कहलाती है।

(v) जन संघर्ष को लोकतंत्र का दूसरा आंदोलन कहा जाता है।

(vi) भारतीय अर्थव्यवस्था को मुख्यतः चार क्षेत्रकों में विभाजित किया गया है।

प्रश्न 6 ह्यूमस किसे कहते है।

2

अथवा

मृदा संरक्षण के दो उपाय लिखिये।

प्रश्न 7 UNCED से आप क्या समझते हैं ? इसका मुख्य उद्देश्य बताइये।

अथवा

नवीकरण व अनवीकरण संसाधन किसे कहते है ?

प्रश्न 8 सुभेद्य जातियों से क्या आशय है ।

अथवा

'प्रोजेक्ट टाइगर' परियोजना की दो विशेषताएँ लिखियें ।

प्रश्न 9 वन्य जीव संरक्षण के दो उपाय बताइये ।

अथवा

जैवविविधता को कम करने वाले दो मुख्य कारणों को लिखिए।

प्रश्न 10 रोपण कृषि की दो विशेषताएँ लिखिए ।

झूम कृषि से क्या तात्पर्य है।

प्रश्न 11 भारत की एक खाद्य फसल व उसकी दो अनुकूल भौगोलिक दशायें लिखिए ।

अथवा

भारत को एक अखाद्य फसल व उसकी दो अनुकूल भौगोलिक दशाये लिखिए ।

प्रश्न 12 1850 के दशक में भारतीय बुनकरों के समक्ष आयी कोई दो चुनौतियों बताइये।

अथवा

भारत में स्थित कोई दो वृहत औद्योगिक क्षेत्रों के नाम लिखिए।

प्रश्न 13 एफ्रो अमेरिकी शब्द से क्या तात्पर्य है।

अथवा

'अश्वेत शक्ति आदोलन को समझाइये।

पश्न 14 वैश्वीकरण को समझाइये।


अथवा

उदारीकरण से क्या तात्पर्य है।

प्रश्न 15 सूरत बंदरगाह के 18वी सदी के अंत तक हाशिये पर पहुँचने के कारण लिखिये।

अथवा

लंदन को 17वी शताब्दी में फिनिशिंग सेंटर क्यों कहाँ जाता था?

प्रश्न 16 ऊर्जा के परम्परागत स्रोतों का वर्णन कीजिये।

अथवा

ऊर्जा संसाधन का संरक्षण क्यों आवश्यक है ? समझाइए।

प्रश्न 17 गांधी जी ने असहयोग आंदोलन क्यों वापस लिया समझाये?

अथवा

प्रथम विश्व युद्ध का राष्ट्रीय आंदोलनों पर क्या प्रभाव पड़ा लिखिए।


प्रश्न 18 समाजिक विभाजन की राजनीति का परिणाम किन आयामों पर निर्भर होता है ।

अथवा

समाजिक अंतर कब और कैसे सामाजिक विभाजनों का रूप ले लेते है समझाइये।

प्रश्न 19 कर्जदार को ऋण लेते समय किन समस्याओं का समना करना पड़ता है ?समझाइये।

अथवा

बैंक ऋण देने में असमर्थता व्यक्त करता है । उक्त कथन स्पष्ट कीजिए।

प्रश्न 20 उपभोक्ता जागरूकता के महत्व को समझाइये।

अथवा

जागरूक उपभोक्ता स्थानीय बाजार जाने पर अपने कौन-कौन से कर्तव्यों का पालन करेगा।

प्रश्न 21 असयोग आंदोलन का कारण और परिणाम लिखिए।

अथवा

सविन उन्ना आंदोलन को विस्तार पूर्वक समझाइये ।

प्रश्न 22 दबाव समूह और राजनीतिक दल में क्या अंतर है ?

अथवा

राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्य लिखिए।

प्रश्न 23 भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को अंकित कीजिये

अ. एशियाई सिंह का प्राकृतिक निवास क्षेत्र

ब. झारिया कोयला क्षेत्र

स. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

द. सर्वाधिक कपास उत्पादक राज्य

अथवा

अ. कर्क रेखा

ब. कच्छ की खाड़ी

स. सुन्दर वन डेल्टा

द. अरब सागर



कक्षा-9वीं के महत्वपूर्ण प्रश्न

कक्षा-10वीं के महत्वपूर्ण प्रश्न



कक्षा 10वीं  सामाजिक विज्ञान अर्द्धवार्षिक परीक्षा का 2022, 23 पैटर्न कैसा रहेगा?? 


अर्द्धवार्षिक परीक्षा मे पैटर्न प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।


सही विकल्प 06 अंक

रिक्त स्थान 07 अंक

सही जोड़ी 06 अंक

एक वाक्य में उत्तर 07 अंक

सत्य असत्य 06 अंक


संबंधी प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 01 अंक निर्धारित है। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प का प्रावधान होगा। यह विकल्प समान इकाई/उप इकाई से तथा समान कठिनाई स्तर वाले होंगे। 


 इन प्रश्नों की उत्तर सीमा निम्नानुसार होगी


अतिलघुउत्तरीय प्रश्न-लगभग 30 शब्द


लघुउत्तरीय प्रश्न -  लगभग 75 शब्द


विश्लेषणात्मक - - लगभग 120 शब्द




40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 

40 प्रतिशत पाठ्यवस्तु पर आधारित प्रश्न

20 प्रतिशत विश्लेषणात्मक प्रश्न होगें।


सत्र 2022, 23 हेतु कम किये गये पाठ्यक्रम से प्रश्न पत्र में प्रश्न न दिये जाये। पाठ्यवस्तु पर आधारित प्रायोजना कार्य हेतु 20 अंक आवंटित है।



अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक इतने अधिक महत्वपूर्ण क्यों है? 

 अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक इतने अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक आपकी वार्षिक परीक्षा मे भी जुड़ते है 




कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी लिखने का सही तरीका! 

आप सभी को पता होगा कि आपकी अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारम्भ हो गयी है और सभी के मन में ही सवाल है कि हम अपनी अर्द्धवार्षिक परीक्षा में किस प्रकार लिखें तो आज के इस आर्टिकल में हम अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी लिखने का सही तरीका आपको बताएगे हमनें नीचे कुछ बिंदु बताएं है जो आपको अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी अच्छी लिखने मे मदद होंगी 



1.सबसे पहले आपके पास 2 से अधिक Pen होना चाहिए


2.Handwriting अच्छा होना चाहिए


3.Questions Paper को ठीक से पढ़ें


4.आपको यह पूरी तरह से Clear हो कि किस कैटेगरी से कितना मार्क्स मिलेगा और कितना सवाल हल करना हैं


5.कोशिश करें सभी प्रश्नों का आंसर अपने शब्दों में दें

जितनी आवश्यक हो उतने ही शब्दों में जवाब दें


6.कॉपी पर कहीं भी कट-फट नहीं करें


7. विकल्पवाले प्रश्न में जो बन पाए उसे पहले हल करें


8.सभी प्रश्नों को हल करें



                         

 
10th social science ardhvarshik pariksha paper solution
10th social science ardhvarshik pariksha paper solution


 





अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक वार्षिक परीक्षा में जुड़गे या नहीं? 


अर्धवार्षिक परीक्षाओं के अंक वार्षिक परीक्षा में जुड़ते है किन्तु इनका प्रतिशत कम होता है लेकिन य़ह आपके वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए आप अर्धवार्षिक परीक्षा को हल्के में ना लें |


 

अर्धवार्षिक परीक्षा क्या है? 


 


वर्ष का वह समय फिर से आ गया है जब प्रत्येक छात्र केवल एक ही चीज़ की तैयारी में व्यस्त है- अर्धवार्षिक परीक्षा।


अर्धवार्षिक परीक्षाओं में काफी तनाव और चिंता जुड़ी होती है। छात्र अर्ध-वार्षिक परीक्षाओं पर अत्यधिक ध्यान देते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वार्षिक परीक्षाओं के लिए उनका प्रतिशत अच्छा बना रहे। यदि आप अर्धवार्षिक की तैयारी कर रहे छात्र हैं, तो हम आपके लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिससे आपकी अर्ध-वार्षिक परीक्षा में कोई अंक न छूटे। लेकिन आगे जाने से पहले याद रखें कि यह सिर्फ एक परीक्षा है। एक परीक्षा आपको कभी बना या बिगाड़ नहीं सकती। भले ही आपको अर्ध-वार्षिक परीक्षाओं में अच्छे अंक न मिले हों, फिर भी आपके पास अंतिम परीक्षा के लिए खुद को भुनाने के लिए बहुत समय है।






 मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी और अगर आप को यह पोस्ट पसंद आती हैं तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले यदि आपको अगर कुछ भी doubt हो तो आप हमें comment भी कर सकते हैं 


हमारे वेबसाइट के माध्यम से आपको  बोर्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जायगी तो सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट  पर visit करते रहें |और नोटिफिकेशन को on कर लीजिए ताकि आपको जल्द से जल्द सारी अपडेट हमारी वेबसाइट के माध्यम से मिल सके |





 

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. चुटिए साले बाहर लिखा है paper solution और अंदर एक भी question का answer नहीं है।

    ReplyDelete