rbse board half yearly 6th,7th,8t,9th,10th,11th,12th paper pdf 2023|अर्द्धवार्षिक परीक्षा राजस्थान बोर्ड

rbse board half yearly  6th,7th,8t,9th,10th,11th,12th paper pdf 2023|अर्द्धवार्षिक परीक्षा राजस्थान बोर्ड 

rbse board half yearly time table 2023 -हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट मे और आज के इस पोस्ट मे हम बोर्ड द्वारा जारी अर्द्धवार्षिक परिक्षा 2023 के time table को देखेंगे और आप इस Half yearly time table 2023 rbse को डाउनलोड भी कर सकते है



विषय- सत्र 2023 में पाठ्यक्रम संक्षिप्तिकरण, परीक्षा/आकलन आयोजन,






परीक्षा पैटर्न तथा प्रश्न-पत्र पैटर्न के संबंध में।

प्रसंग- शासन उप सचिव, शिक्षा (ग्रुप-6) विभाग, राजस्थान, जयपुर का पत्रांक :

प.3(4) शिक्षा-6/2021 जयपुर, दिनांक : 01.09.2021 के कम में ।

संदर्भ- इस कार्यालय का पूर्व प्रसारित परिपत्र क्रमांक : शिविरा-माध्य/मा

-स/22402/समान परीक्षा/06/2014-15/244, दिनांक : 02.06, 2014

उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि शासकीय अनुमोदनोपरान्त जारी विभागीय शिविरा पंचांग में उल्लिखित समयावधि के अनुरूप कक्षा - 09 से 12 हेतु अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन समान परीक्षा व्यवस्थान्तर्गत इस कार्यालय के पूर्व प्रसारित संदर्भित

* परिपत्रतानुसार अग्रांकित निर्देशानुसार करवाए जाने की सुनिश्चितता करावें :-

1. अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजन :

• सत्र 2023 में समस्त राजकीय/गैर राजकीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा-09 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक : 13.12 2021 से 24.12.2021 के मध्य जिला समान परीक्षा योजना के माध्यम से जिला स्तर पर किया जाएगा। जिला परीक्षा संयोजकों द्वारा प्रश्न-पत्र का निर्माण, मुद्रण एवं वितरण सम्बन्धी संदर्भित निर्देश दिनांक : 02.06.2014 के अनुरूप कार्यवाही सम्पन्न की जाए।

• कक्षा - 06 से 08 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन (प्रश्न पत्र निर्माण) विद्यालय स्तर पर ही किया जाना है।

• सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा-01 से 06 में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाकर विद्यार्थी का सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन (सीसीई)प्रकियान्तर्गत पोर्टफोलियो के अनुरूप तथा शिक्षकों द्वारा किए गए आकलन के आधार पर किया जाना है। इस हेतु आवश्यकतानुसार पेन एण्ड पेपर टैस्ट अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु निर्धारित अवधि के दौरान लिए जा सकेंगे।

 

2 अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का पाठ्यक्रम :

कोविडजनित परिस्थितियों के मद्देनजर RSCERT एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा समस्त कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम के संक्षिप्तिकरण उपरान्त सत्र : 2023 हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम का 60 प्रतिशत भाग अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम निर्धारित किया जाता है अर्थात उक्त 60 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र निर्माण/आयोजन किया जाएगा।


3. परख/परीक्षा का प्रतिशत अधिभार :

सत्र 2023 मे नॉन बोर्ड कक्षाओं यथा कक्षा 1 से 7 तथा 9 एवं 11 के लिए 4 परीक्षाएं/आकलन किए जाने हैं।

• नॉन बोर्ड कक्षाओं के लिए विविध परीक्षाओं का वेटेज निम्नानुसार निर्धारित किया गया है।

क्र.स. परीक्षा/आकलन वेटेज (weightage) अंक

1. प्रथम परख  कुल अंकों का 10% 20 अंक

2. द्वितीय परख  कुल अंकों का 10% 20 अंक

3. अर्द्धवार्षिक परीक्षा  कुल अंकों का 30% 60 अंक

4. वार्षिक परीक्षा  कुल अंकों का 50% 100 अंक


rbse board half yearly  6th,7th,8t,9th,10th,11th,12th
rbse board half yearly  6th,7th,8t,9th,10th,11th,12th 






बोर्ड कक्षाओं के लिए विविध परीक्षाओं का वेटेज निम्नानुसार रहना प्रस्तावित है-

क्र. परीक्षा/आकलन वेटेज (weightage) अंक 

1. प्रथम परख कुल अंकों का 20% 20 अंक

2. द्वितीय परख कुल अंकों का 20% 20 अंक

3. अर्द्धवार्षिक परीक्षा कुल अंकों का 60%

नोटः बोर्ड में भेजे जाने वाले आंतरिक मूल्यांकन के 20% अंकों का निर्धारण इन्हीं परीक्षाओं के आधार पर किया जाना है।


4. परीक्षा/आकलन का पैटर्न:

• सत्र 2023 के लिए 21 जून 2023 से आरंभ किए गए "आओ घर में सीखे-20 कार्यक्रम" के अंतर्गत संचालित स्माइल 30 द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल अध्ययन सामग्री, गृहकार्य वर्कशीट, व्हाट्सएप क्विज इत्यादि उपलब्ध करवाये जा रहे जिसका संधारण विद्यालय में विद्यार्थी पोर्टफोलियो में किया जा रहा है।


साथ ही कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को कार्य पुस्तिकाएं (workbooks) भी उपलब्ध कराई गई हैं। कक्षा-1 से 5 तक के लिए किए जाने वाले आकलन तथा कक्षा -6 से 8 के लिए विद्यालय स्तर पर आयोज्य होने वाली परीक्षा/आकलन में विद्यार्थियों की (Back grade competency) विगत कक्षा की दक्षता (कोविड -19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर विगत सत्र में वंचित दक्षताओं के सुधार हेतु) का भी मूल्यांकन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।  प्रति विद्यार्थी संधारित पोर्टफोलियो, वर्क बुक तथा विविध आयोजित परीक्षा/आकलन तथा मौखिक परीक्षा (कक्षा 1 से 8 के लिए) योगात्मक आकलन/कक्षोन्नति का अंतिम आधार रहेंगे।


सत्र 2023 के लिए कक्षावार परीक्षा पैटर्न 

5. परीक्षा प्रश्न पत्र पैटर्नः

• सत्र 2023 हेतु बहुवैकल्पिक प्रश्नों को भी सम्मिलित किया जाएगा।

• अन्य अति-लघुत्तरात्मक, लघुत्तरात्मक एवं निबंधात्मक प्रश्नों में आंतरिक विकल्प (यथा, या, अथवा कोई दो) उपलब्ध करवाए जाएंगे । निबंधात्मक प्रश्नों की संख्या कम की जानी है।

• विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारी हेतु परीक्षा योजना (पैटर्न) के अनुरूप नमूने के प्रश्न पत्र (मॉडल प्रश्न पत्र) उपलब्ध करवाए जाएंगे। कक्षावार प्रश्न पत्र पैटर्न निम्नानुसार रखा जाना प्रस्तावित हैं-


प्रश्न पत्र पैटर्न

कक्षा 1-2 100% पहचान आधारित बहुवैकल्पिक (MCQ) प्रश्न (विषयानुसार पहचान आधारित प्रश्न ) : पेन-पेपर टैस्ट हेतु।

कक्षा 3-5 100% वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक प्रति प्रश्न) रिक्त स्थान, सही/गलत, बहुवैकल्पिक

प्रश्न : पेन-पेपर टैस्ट हेतु।

कक्षा 6-8 अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतुः

| 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक प्रति प्रश्न) रिक्त स्थान, सही/गलत, बहुवैकल्पिक

प्रश्न, अति-लघुत्तरात्मक

30% लघुत्तरात्मक

20% दीर्घ उत्तरात्मक


अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु 9-12

40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक प्रति प्रश्न) रिक्त स्थान, सही/गलत. बहुवैकल्पिक

प्रश्न, अति-लघुत्तरात्मक

30% लघुत्तरात्मक

30% दीर्घ उत्तरात्मक/ निबंधात्मक

समस्त सम्बन्धितों द्वारा उपर्युक्त निर्देशों की अक्षरशः पालना निर्धारित समयावधि में करवाए जाने की सुनिश्चितता की जावें।


मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी और अगर आप को यह पोस्ट पसंद आती हैं तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले यदि आपको अगर कुछ भी doubt हो तो आप हमें comment भी कर सकते हैं 

हमारे वेबसाइट के माध्यम से आपको  बोर्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जायगी तो सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट पर visit करते रहें |और नोटिफिकेशन को on कर लीजिए ताकि आपको जल्द से जल्द सारी अपडेट हमारी वेबसाइट के माध्यम से मिल सके |




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.