MP state open school result 2022 has been release@mpsos.nic.in|म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड
(पूर्व म.प्र. राज्य ओपन स्कूल)
स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन
शिवाजी नगर, भोपाल
क्रमांक/एस.ओ.एस.ई.बी./परीक्षा-1/2022/२४४
भोपाल, दिनांक 22012022
ओपन स्कूल परम्परागत कक्षा 10 वीं एवं 12वीं परीक्षा दिसम्बर 2021 का
परीक्षा परिणाम घोषित
ओपन स्कूल परम्परागत की माह दिसम्बर 2021 में आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित हो रहा है। इस परीक्षा में कक्षा 10 वीं में 5408 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें 889 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जिनका प्रतिशत 16.4% एवं कक्षा 12 वीं में 4902 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें 1515 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जिनका प्रतिशत 30.9% रहा। उक्त परीक्षा में जो भी विद्यार्थी सफल नहीं हो पाये हैं उन्हें चिन्तित होने की आवश्यकता नहीं है। वे विद्यार्थी जून 2022 में होने वाली परीक्षा के लिए ओपन स्कूल के आईसेक्ट कियोस्क के वे माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ओपन स्कूल परम्परागत के अंतर्गत माह दिसम्बर 2021 में सम्पन्न परीक्षा के परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in तथामोबाइल एप mpsos पर अपने अनुक्रमांक के आधार पर देख सकते हैं।
सहा.संचालक (परीक्षा-1)
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड,
भोपाल
पृ.क्रमांक/एस.ओ.एस.ई.बी./परीक्षा-1/2022/29 भोपाल, दिनांक 22-01 2022
प्रतिलिपि
1. विशेष सहायक मान. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा विभाग, म.प्र. एवं अध्यक्ष
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल की ओर सूचनार्थ।
2. प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल की ओर
सूचनार्थ।
3. आयुक्त, लोक शिक्षण, म.प्र. भोपाल की ओर सूचनार्थ।
4. आयुक्त जनसम्पर्क, म.प्र. की ओर प्रकाशनार्थ।
5. समस्त संभागीय आयुक्त, म.प्र. की ओर सूचनार्थ।
6. समस्त कलेक्टर, मध्यप्रदेश की ओर सूचनार्थ।
7. समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, म.प्र. की ओर सूचनार्थ।
8 समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, म.प्र. की ओर सूचनार्थ।
9 गार्ड फाईल।
सहा.संचालक (परीक्षा-1)
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड,
भोपाल
22-01-2022
*ओपन बोर्ड परीक्षा के परिणाम
MP state open school result 2022 |