12th economics varshik pariksha paper solution mp board 2022|कक्षा-12वी अर्थशास्त्र वार्षिक परीक्षा पेपर
Annual exam 12th arthshsra board paper solution 2022- हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट में और आज के इस नयी पोस्ट में हम वार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी और आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से कक्षा-12वीं अर्थशास्त्र वार्षिक परीक्षा पेपर 2022 की तैयारी भी कर सकते हैं आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न और इनके उत्तर प्रदान किए जाएंगे
वार्षिक परीक्षा मे कितना सिलेबस आएगा??
सभी छात्रों के मन में यह सवाल है कि बोर्ड परीक्षा मे कितना सिलेबस आएगा जैसे कि आप सभी को पता होगा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि कक्षा 9 वीं से लेकर 12 वीं तक की सभी कक्षों की वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ होंगी अब हम बात करे कि बोर्ड परीक्षा मे कितना सिलेबस आएगा तो आप सभी कक्षाओं के सिलेबस को आसानी से हमारी वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं
बोर्ड परीक्षा 2022 का पैटर्न कैसा रहेगा??
बोर्ड परीक्षा मे पैटर्न प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
सही विकल्प 06 अंक,
रिक्त स्थान 07 अंक,
सही जोड़ी 06 अंक,
एक वाक्य में उत्तर 07 अंक,
सत्य असत्य 06 अंक,
व्यष्टि अर्थशास्त्र का परिचय
कक्षा-9वीं के महत्वपूर्ण प्रश्न
कक्षा-10वीं के महत्वपूर्ण प्रश्न
कक्षा-11वीं के महत्वपूर्ण प्रश्न
कक्षा-12वीं के महत्वपूर्ण प्रश्न
मा.शि.मंडलमध्य प्रदेश, भोपाल के ब्लूप्रिंट के अनुसार इस अध्याय से वार्षिक परीक्षा में कुल 6
अंक के प्रश्न पूछेजायेगे जिसका विवरण इस प्रकार है -
अंकवार प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
वस्तुनिष्ठ प्रश्न अति लघुउत्तरीय | लघुउत्तरीय प्रश्न विश्लेष्णात्मक प्रश्न
(1 अंक)
प्रश्न (2 अंक) (3 अंक)
(4 अंक)
1
1
6
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
सही विकल्प चुनकर लिखिये -
1. सूक्ष्म अर्थशास्त्र का अर्थ है-
(a) विशिष्ट आर्थिक इकाइयों का अध्ययन (b) सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था का अध्ययन
(c) कुल राष्ट्रीय आय का अध्ययनत (a) इनमें से कोई नहीं
2 उस केन्द्रीय समस्या की पहचान कीजिए जो उत्पादित की जाने वाली वस्तुओं की मात्रा से
संबंधित है-
क्या उत्पादन किया जाए?
(b)
कैसे उत्पादन किया जाए?
(c) किसके लिए उत्पादन किया जाए? इनमें से कोई नहीं
3. समष्टि अर्थशाख का संबंध है-
(a) व्यक्तिगत मात्राओं से
(b) व्यक्तिगत उत्पादन से
(c) सामुहिक मात्राओं से
(d) उपर्युक्त सभी से
निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में सामाजिक हित एवं कल्याण को महत्व दिया जाता है-
(a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था में
(c) मिथित अर्थव्यवस्था में
(d) अविकसित अर्थव्यवस्था में
5. प्रो. सेम्युलसन ने निम्न में से किस समस्या को अर्थव्यवस्था की बुनयादी समस्या माना है -
(a) किन वस्तुओं का कितनी मात्रा में उत्पादन किया जाना चाहिए
वस्तुओं का उत्पादन किस प्रकार किया जाए?
(c) वस्तुओं का उत्पादन किनके लिए किया जाए?
(d) उपर्युक्त सभी
(b)
6.
अर्थव्यवस्था में .............. क्षेत्र होते हैं.
(a) दो
(c) चार
(b)
(d)
तीन
इनमें से कोई नहीं
4
7. निम्न में से कौन सा अर्थशास्त्र का विभाग नही है -
उपभोग
(b)
(c) वितरण
(d)
विनिमय
बजट
8.
सूक्ष्म (व्यष्टि) अर्थशास्त्र अध्ययन करता है -
(a) राष्ट्रीय उत्पादन का
(c) कीमतों के स्तरों का
(b)
(d)
विशिष्ट फर्मों का
उपर्युक्त सभी का
9.
10.
व्यष्टि अर्थशास्त्र निम्न में से किस पर ध्यान नहीं देता -
(a)
वेरोजगारी की समस्या
(b) अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति
(c) कुल मांग
(d)
जूट उद्योग
11.
12.
13
यह परिभाषा
निम्न में से क्या एक सकारात्मक अर्थशास्त्र का उदाहरण है-
(a) कीमत वृद्धि नियंत्रण के लिए भारत द्वारा उठाये गये कदम
(b) किसी अर्थव्यवस्था में आय का असामान्य वितरण
(c) भारत को अतिजनसंख्या वाला देश नहीं होना चाहिए
आय के असमान वितरण में कमी
"अर्थशाख जीवन के साधारण व्यवसाय में मानव जाति का अध्ययन है''
जिनके द्वारा दी गई है -
(a)
(b) रॉबिन्स
(c) मार्शल
(d) पीगू
सर्वप्रथम "सूक्ष्म' ' शब्द का प्रयोग किसने किया?
(a) मार्शल
(b) बोल्डिंग
(c)
(d) रेगनर फिश
एडम स्मिथ
14
कीन्स
15
व्यष्टि अर्थशाख का दोष है-
(a) सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था का ज्ञान नहीं
(c) अवास्तविक मान्यताएं
(b)
(d)
समूह पर लागू नहीं
उपर्युक्त सभी
16
17.
निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक क्रिया नही है?
(a) शिक्षक द्वारा अध्यापन
(b) चिकित्सक द्वारा मरीज की चिकित्या
(c) कालाबाजारी
(d) कृषक द्वारा कृषि कार्य
अर्थशास्त्र की प्रकृति है?
(a) विज्ञान
(b)
(c) विज्ञान एवं कला दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
जब कोई व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं को संतुष्ट करने के लिए वस्तुएं खरीदता है, तो वह
कहलाता है-
18
5
(a)
(c)
उपभोक्ता
सेवाधारी
(b)
(d)
सेवा प्रदाता
#
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न (प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है. शब्द सीमा लगभग 30 शब्द)
1. व्यष्टि अर्थशाख से क्या आलय है?
2, व्यष्टि अर्थशास्त्र का मुख्य यंत्र कीमत यंत्र है। समझाइए।
3. अर्थव्यवस्था से क्या आशय है।
4. पूजीबादी अर्थव्यवस्था से क्या आशय है?
5. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या से क्या आशय है?
6 समाजबादी अर्थव्यवस्था से क्या आभप है?
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्रत्येक प्रश्न य का . शब्द सीमा लगभग 78 शब्द)-
13
1 समाजबादी अर्थव्यवस्था की विषेषताएं लिखिए।
व्यष्टि अर्थशाख की सीमाएं लिखिए।
3. केन्द्रीकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था एवं बाजार अर्थव्यवस्था में अंतर लिखिए।
पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की कोई तीन विशेषताएं लिखिए।
मिथित अर्थव्यवस्था की तीन प्रमुख विशेषताएं बताए।
6. आर्थिक समस्या उत्पन्न होने के कोई तीन कारण लिखिए।
7 एक अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्याएं क्या है।
व्यष्टि अर्थशाख तथा समष्टि अर्थशाख में अंतर स्पष्ट कीजिए।
भाग-1 अध्याय 2
उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत
मा.शि.मंडलमध्य प्रदेश, भोपाल के ब्लूप्रिंट के अनुसार इस अध्याय से वार्षिक परीक्षा में कुत 9
अंक के प्रश्न पूछेजायेंगे जिसका विवरण इस प्रकार है-
अंकवार प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
वस्तुनिष्ठ प्रश्न अति लघुउत्तरीय | लघुउत्तरीय प्रश्न विश्लेषणात्मक प्रश्न
प्रश्न (2 अंक)
(1 अंक)
अंक)
अंक)
3
1
1
9
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
सही विकल्प चुनकर लिखिये (प्रत्येक पर 1 अंक निर्धारित है)
1. कीमत अनुपात Px/Py का ढाल सूचित करता है -
(a) बजट रेखा
(b) बजट समूह (सेट)
(c)
कीमत रेखा
(d) (a) और (c) दोनों
2 उदासीनता वक्र का नीचे की ओर डाल सूचित करता है -
(a) धनात्मक डाल (b) ऋणात्मक डाल
(c) स्थिर दाल
(d) इनमें से कोई नहीं
3. सीमांत उपयोगिता हो सकती है -
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्यात्मक
(d) उपर्युक्त सभी
4. सीमांत उपयोगिता और कुल उपयोगिता के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है -
(a) जब सीमांत उपयोगिता शून्य होती है, तब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है।
(b) जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती है, तब कुल उपयोगिता घटने (गिरने) लगती है।
जब सीमांत उपयोगिता धनात्मक होती है, तब कुल उपयोगिता बढ़ती है।
(d) जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती है, तब कुल उपयोगिता बड़ती है।
5. उपभोक्ता को अधिकतम संतुष्टि प्राप्त होती है, तब सीमांत उपयोगिता होती है -
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्यात्मक
(d) उपर्युक्त सभी
6. सीमान्त उपयोगिता हास नियम आधार होता है -
(a) मूल्य निर्धारण का
(b) मांग का नियम
(c)
उपभोक्ता की बचत का
(d) उपर्युक्त सभी का
7. जब सीमांत उपयोगिता शून्य होती है, तब कुल उपयोगिता-
(a) घटने लगती है
(b) बढ़ने लगती है
(c) स्थिर हो जाती है
(d)
8. उपभोग की अंतिम इकाई से प्राप्त होने वाली उपयोगिता को कहा जाता है-
(a) सीमान्त उपयोगिता
(b) धनात्मक उपयोगिता
(c) ऋणात्मक उपयोगिता
(d) शून्यात्मक उपयोगिता
9. उपयोगिता को परोक्ष रूप से मापा जा सकता है-
मुद्रा द्वारा
(b)
इकाईयों द्वारा
गुणा करती है
7
(c) मुद्रा और इकाईयों द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10 सीमांत उपयोगिता है-
(a) कुल घटती औसत उपयोगिता
(b) कुल उपयोगिता में वृद्धि
कुल बड़ती औसत उपयोगिता कुल उपयोगिता का इकाईयों की संख्या में भाग
11. उदासीनता वक्र संश्लेषण द्वारा निम्न में से कौन सी स्थिति उपभोक्ता संतुलन की है?
(a) MUx-Px
MUX MUY
(b) Px Py
Px
(c) MRSxy Py
MUX = MUY
12. सुरेश द्वारा सेव की 6 वी इकाई से प्राप्त कुल उपयोगिता 300 इकाई है तथा 7वी इकाई मे प्रास
सीमान्त उपयोगिता 30 इकाई है। कुल उपयोगिता 7वी इकाई तक कितनी होगी?
330
(b) 270
300
(d) 30
13. एक उपभोक्ता संतुलन स्थिति में होगा यदि सीमांत उपयोगिता वस्तु के लिए समान हो-
(a) वस्तु की मांग के
(b) वस्तु की पूर्ति के
(c) वस्तु की कीमत के
(d) उपरोक्त सभी
उपभोक्ता संतुलन, स्थिति में उस बिन्दु पर होता है जब बजट लाइन रेखा -
(a) उदासीनता वा के उपर हो
(b) उदासीनता वक्र के नीचे हो
(c)
उदासीनता वक्र के लम्बवत हो (d) उदासीनता वक्र को काटे
15. यदि MU, = 20; MU, = 60 कीमत । वस्तु की = 4 रू. तब x वस्तु का संतुलन मूल्य क्या होगा
?
16.
17.
(a)
(b) 37.
(c) 12 स.
(d)
उदासीनता वक्र सदैव होता है-
(a) मूल बिन्दु के नतोदर
(b) मूल बिन्दु के उन्नतोदर
(c) एक लम्बवत सीधी रेखा
(d) एक समानान्तर सीधी रेखा
दो वस्तुओं के बीच विनिमय दर उदासीनता बक्र विश्लेषण से दर्शाता है -
(a) कीमत रेखा
(b) उदासीनता वक्र
(c) उदासीनता तालिका
(d) उपरोक्त सभी
उदासीनता वक्र का दाल दर्शाता है -
(a)
(b) हासमान (घटती हुई)
18.
कीमत अनुपात
(e) साधन विकल्प
(d) सीमान्त उपयोगिता
यदि एक उपभोक्ता अपनी बजट रेखा के नीचे है तब वह-
वह अपनी कुल आय को खर्च नहीं करेगा (b) वह अपनी कुल आय का खर्च करेगा
(c) शायद अपनी आय को खर्च करे
(d) संतुलन स्थिति में होगा
उदासीनता मेप दर्शाता है -
(a) उच्च उदासीनता वक्र
(b) नीचे उदासीनता वक्र
(c) उदासीनता वक्र परिवार
(d) इनमें से कोई नहीं
उपयोगिता आम तौर पर से संबंधित है-
(a) संतुष्टि
(b) आवश्यक
(c)
बेकार
(d) उपयोगी
जब कुल उपयोगिता अधिकतम है तब सीमान्त उपयोगिता है-
(a) शून्य
(b) वापसी के नियम
(c)
न्यूनतम
(d) संतुलन
एक उपभोक्ता संतुलन में है जब सीमांत उपयोगिताएं है ।
(a) बन रहा है
(b) बराबर
(c) न्यूनतम
(d)
सबसे ऊँचा
की वजह से एक उपभोक्ता का खर्च प्रतिबंधित है.
(a) उपयोगिता अधिकतम
(b) बजट की कमी
(c) डिमांड कर्व
(d) सीमांत उपयोगिता
निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु पूरक वस्तु है -
(a) चाय तथा कॉफी
(b) कोक तथा पेप्सी
(c) चावल तथा गेहूं
इनमें से कोई नहीं
सामान्यवस्तु की मांग उपभोक्ता की आय बढ़ाने पर.
बढ़ती है
(b) मांग में कमी
(c) घटती है
(d) न घटतीन बढ़ती
स्थानापन्न वस्तु की कीमत में वृद्धि से होता है -
(a) मांग में विस्तार
(b) मांग में कमी
(c) मांग में वृद्धि
(d) नीचे की ओर
पेट्रोल की कीमत बढ़ जाने पर कार की मांग वक्र खिसक जाती है।
(a)
(b)
(c) ऊपर की ओर
(d) नीचे की ओर
किसी वस्तु की मांग वक्र खींची जाती है इस मान्यता में कि-
स्थानपन्न बस्तु की कीमत में परिवर्तन नही होता है
24.
.
25.
.
26.
27.
28.
दायी तरफ
बायीं तरफ
29.
9
30.
31.
32.
33.
34.
कीमत (रु.)
(b) उपभोक्ता की रूचि तथा प्राथमिकताएं पूर्ववत् रहती है
(c) उपभोक्ता की आय अपरिवर्तित रहती है
(d)
उक्त सभी
इनमें से कौन सी वस्तु स्थानापन्न वस्तु का उदाहरण नहीं है -
(a) चाय तथा कॉफी
(b) स्याही का पेन या बाल पेन
(c) कोक तथा पेप्सी
(d) ब्रेड तथा बटर
मांग का नियम कहता है कि वस्तु की कीमत तथा उसकी मांग की मात्रा में संबंध होता है ।
विपरीत
(b) आनुपातिक
(c) धनात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
मांग का विस्तार से आशय है -
(a) मांग वक्र का दायी ओर खिसकना (b) मांग वक्र का नीचे जाना
(c) मांग वक्र का ऊपर जाना
(d) इनमें से कोई नहीं
व्यक्तिगत मांग का निर्धारण होता है -
जनसंख्या के आकार एवं संरचना द्वारा (b) जलवायु एवं मौसम द्वारा
(c) आय के वितरण द्वारा
(d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं
निम्नांकित मांग अनुसूची का प्रभाव मांग वक्र पर क्या होगा-
20
20
मांग (इकाईया) 100
70
(a) मांग वक्र दायी ओर खिसकना
(b) मांग वक्र का ऊपर जाना
(c) मांग वक्र बायी ओर खिसकना
(d) मांग वक्र का नीचे जाना
मांग में विस्तार का कारण है।
(a) दी हुई वस्तु की कीमत ऊंची हो जाना
(b) दी हुई वस्तु की कीमत गिर जाना
(c) स्थानापन्न वस्तु की कीमत ऊंची हो जाना (d) पूरक वस्तु की मांग गिर जाना
किसी वस्तु की मांग के विविरण शामिल है -
(a)
(b) समयावधि
(c) वस्तु की मात्रा
(d)
जब उपभोक्ता की आय बढ़ जाती है, तो हल्की वस्तु की मांग वक्र चली जाए -
(a) दायी ओर
(b) ऊपर की ओर
(c) बायी ओर
(d)
नीचे की ओर
यदि X वस्तु कीमत गिर जाने पर Y वस्तु की कीमत ऊंची चली जाए तो दोनों वस्तुएं होती है -
(a) स्थानापन्न
(b) असम्बद्ध
(c) पूरक
(d) प्रतिस्पर्धी
यदि Y वस्तु की कीमत ऊंची हो जाने पर X वस्तु की कीमत भी ऊंची चली जाये तो दोनो वस्तुएं
होती हैं-
(a) स्थानापन्न
(b) असम्बद्ध
(c) पूरक
(d)प्रतिस्पर्धी