9th,11th varshik pariksha time table 2022 pdf download mp board
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश
गौतम नगर, भोपाल-462023
दूरभाष:- 0755-2583650 ईमेल - trg.acrmsa20210gmail.com
क्रमांक/समग्र/105/2022/336
भोपाल, दिनांक: 9/२/२०2
प्रति,
1. समस्त संभागीय संयुक्त संचालक,
2. जिला शिक्षा अधिकारी,
लोक शिक्षण म.प्र।
समस्त जिले, म.प्र।
3. समस्त प्राचार्य,
शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय
म.प्र।
विषयः-सत्र 2021-22 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी जारी करने विषयक।
शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी संलग्न कर
उपलब्ध कराई जा रही है। समय सारणी अनुसार कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा प्रातः 8:30 बजे से 11:30
बजे तक पत्र के साथ संलग्न समय सारणी के अनुसार आयोजित की जाये।
राज्य स्तर से कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा हेतु माध्यमवार उपलब्ध कराये जाने वाले प्रश्न
पत्रों की सूची संलग्न है। प्रश्न-पत्र म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल द्वारा जिला शिक्षा
अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे।
कृपया तदनुसार सर्व संबंधित को सूचित करें।
संलग्न -
1. कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी।
2. परीक्षा हेतु म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले प्रश्नपत्र
के विषयों की सूची।
3. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों की श्रेणी के संबंध में जारी विज्ञप्ति दिनांक 08.02.
2022 जिन्हे मंडल परिक्षाओं के साथ-साथ कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा में समान सुविधाएं
प्रदान की जावेंगी।
Qu
(के.के. द्विवेदी)
संचालक
- लोक शिक्षण म.प्र.
पृ. क्रमांक/समग्र/105/2022/337
भोपाल, दिनांकः 9/2/2012
प्रतिलिपिः-
वरिष्ठ निज सहायक, माननीय मंत्री जी स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र की ओर सादर सूचनार्थ।
2. प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल म.प्र. की ओर
सूचनार्थ।
3. आयुक्त, जनजाति विकास विभाग म.प्र. की ओर सूचनार्थ।
4. कलेक्टर, समरत जिले म.प्र. की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु ।
5. संचालक, म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल की ओर सूचनार्थ ।
6. ए.डी.पी.सी., समस्त जिले, समग्र शिक्षा अभियान म.प्र. की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही
हेतु।
ON
संचालक
लोक शिक्षण म.प्र.
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल
वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम - परीक्षा वर्ष-2022
कक्षा-9वीं
3
गुरुवार
हिन्दी (Hindi)
समय : प्रातः 08.30 से दोपहर 11.30 बजे
Time: 08.30a.m. to 11.30a.m.
क्र दिन दिनांक
विषय
1 बुधवार 16.03.2022
गणित (Mathematics)
2 सोमवार 21.03.2022
अंग्रेजी (English)
बुधवार 23.03.2022 उर्दू (Urdu)
4
24.03.2022
5 बुधवार
30.03.2022 विज्ञान (Science)
6 शुक्रवार 01.04.2022
1- मराठी (Marathi)
2- केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए (Only for Deaf &
Dumb Students)- पेंटिंग (Painting)
3- केवल दृष्टीहीन छात्रों के लिये (Only for Blind Students)-
संगीत - (Music)
7 सोमवार 04.04.2022 सामाजिक विज्ञान (Social Science)
8 बुधवार 06.04.2022 INSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय
9 मंगलवार 12.04.2022 संस्कृत (Sanskrit)
varshik pariksha class 9th time table 2022 |
निर्देश-
1. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्षा में प्रातः 8:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:15 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
2. परीक्षा केन्द्र पर सभी परिक्षार्थियों को अपने नाक, मुंह को मास्क/नकाब/कपड़े से ढक कर रखना
एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा, परीक्षार्थी अपने साथ हैंड
सेनिटाइजर की छोटी बोतल भी साथ रख सकेंगें।
3. अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों
के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि, उनके बच्चे बीमार न हों।
4. परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं का पेयजल बोतल में लेकर आयें।
5. सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई
सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार
सम्पन्न होगी।
6. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व (प्रातः 820 पर) छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट पूर्व
(प्रातः 8:25 पर) प्रश्न-पत्र दिये जायें।
7. समस्त श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 मिनिट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय एवं लेखक
की सुविधा प्रदान की जावेगी। इस संबंध में मण्डल द्वारा जारी विज्ञप्ति दिनांक 08.02.2022 सुलभ
संदर्भ हेतु संलग्न है।
(कामना आचार्य)
अपर संचालक
7. समस्त श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 मिनिट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय एवं लेखक
की सुविधा प्रदान की जावेगी। इस संबंध में मण्डल द्वारा जारी विज्ञप्ति दिनांक 08.02.2022 सुलभ
संदर्भ हेतु संलग्न है।
क
(कामना आचाय)
अपर संचालक
लोक शिक्षण म.प्र.
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल
वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम - परीक्षा वर्ष-2022
कक्षा-11वीं
समय : प्रातः 08.30 से दोपहर 11.30 बजे
Time: 08.30a.m. to 11.30a.m.
क्र. दिन दिनांक
विषय
मंगलवार
15.03.2022 अंग्रेजी (English) (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
2 बुधवार 23.03.2022 1- फिजिक्स (Physics), 2- अर्थशास्त्र (Economics)
3- एनिमल हस्बैण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एण्ड फिसरीज
(Animal Hus, Milk trade Poultry Farming & Fishery)
4- विज्ञान के तत्व (Element of Science), 5- प्रथम प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स (voc)
6- भारतीय कला का इतिहास (History of Indian Art)
गुरूवार 24.03.2022 1- बायोटेक्नालॉजी (Biotechnology), 2- भारतीय संगीत (Indian Music)
शुक्रवार 25.03.2022 1- समाज शास्त्र (Sociology), 2- मनोविज्ञान (Psychology)
3- कृषि (मानविकी) Agriculture (Humanities Group)
4- होम साइंस (कला समूह) Home Science (Arts Group)
5- ड्राईंग एण्ड डिजाइनिंग (Drawing & Designing)
6- बुक-कीपिंग एण्ड एकांउटेन्सी (Book-Keeping & Accountancy)
7- इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट+इंटरप्रेनुअरशिप (Voc) (आधार
पाठ्यक्रम)
5 सोमवार 28.03.2022 1- केमिस्ट्री (Chemistry), 2- इतिहास (History)
3- व्यवसाय अध्ययन (Business Studies), 4- ड्राईंग एण्ड पेंटिंग (Drawing & Painting)
5- एली. आफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफूल फार एग्रीकल्चर
(Ele. of Science &Maths Useful for Agriculture)
6- गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान (Home Management, Nutrition & Textile)
7- तृतीय प्रश्न-पत्र
व्होकेशनल कोर्स (voc)
गुरुवार 31.03.2022 1- उर्दू (Urdu), 2- मराठी (Marathi)
7 शुक्रवार 01.04.2022 1-इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस (Informatic Practices), 2-बायोलॉजी (Biology)
सोमवार 04.04.2022 गणित - (Mathematics)
मंगलवार 05.04.2022 1- राजनीति शास्त्र (Political Science), 2- द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स (Voc)
गुरूवार 07.04.2022 1- NSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवक) के समस्त विषय
2- शारिरिक शिक्षा (Physical Education)
शुक्रवार 08.04.2022 1- भूगोल (Geography), 2- स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन (Still Life & Design)
3- क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर (Crop. Production & Horticulture)
4- शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य (Antomy Physiology & Health)
12 शनिवार 09.04.2022 संस्कृत (Sanskrit)
बुधावार 13.04.2022 हिन्दी (Hindi) (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
11th varshik pariksha time table 2022 mp board |
निर्देश-
1. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:15 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
2. परीक्षा केन्द्र पर सभी परिक्षार्थियों को अपने नाक, मुँह को मास्क/नकाब/कपड़े से ढक कर रखना
एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा, परीक्षार्थी अपने साथ हैंड
सेनिटाइजर की छोटी बोतल भी साथ रख सकेंगें।
3. अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों
के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि, उनके बच्चे बीमार न हों।
4. परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं का पेयजल बोतल में लेकर आयें।
5. सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई
सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार
सम्पन्न होगी।
6. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व (प्रातः 8:20 पर) छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट पूर्व
(प्रातः 8:25 पर) प्रश्न-पत्र दिये जायें।
समस्त श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 मिनिट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय एवं लेखक
की सुविधा प्रदान की जावेगी। इस संबंध में मण्डल द्वारा जारी विज्ञप्ति दिनांक 08.02.2022 सुलभ
संदर्भ हेतु संलग्न है।
(कामना आचाय)
अपर संचालक
कक्षा-9वीं के महत्वपूर्ण प्रश्न
कक्षा-10वीं के महत्वपूर्ण प्रश्न
कक्षा-11वीं के महत्वपूर्ण प्रश्न
कक्षा-12वीं के महत्वपूर्ण प्रश्न
वार्षिक परीक्षा - वर्ष 2021-22
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल
ई-मेल : mpbse @mp.nic.in वेबसाईट : www.mpbse.nic.in
. कार्या,- 0755-2551650
क्रमांक/3306/विद्योचित/2022
भोपाल दिनांक:/02/2022
//विज्ञप्ति//
मण्डल द्वारा संचालित परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले केवल "दृष्टिहीन (Blindness, Low-
vision), मानसिक विकलांग एवं हाथ की हड्डी टूट जाने अथवा हाथ की खराबी के कारण लिखने में
असमर्थ छात्रों को लेखक चयन/विषय चयन/अतिरिक्त समय/परीक्षा शुल्क से छूट/ कम्प्यूटर या टाईप
रायटर चयन की सुविधायें प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
2- शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले
निम्न दिव्यांग छात्र/छात्राओं को भी उपरोक्त सुविधायें प्रदान की जावेंगी-
अ- शारीरिक रुप से विकलांग छात्र
1. Loco Motor Disability- Leprosy Cured persons, Cerebral Palsy, Dwarfism, Muscular Dystrophy.
Acid Attack victim
2. Visual impairment-Blindness, Low vision
3. Hearing impairment, Deaf, Hard of hearing
4. Speech & Language Disability
ब-
Intellectual Disability
1. Specific Learning Disabilities
2. Autism Spectrum Disorder
स- Mental illness,
द- Chronic Neurological Conditions -Multiple Sclerosis, Parkinson's disease
2. Blood Disorder - Haemophilia, Thalassemia, Sickle cell disease
3-
सभी दिव्यांग छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर उनका मूल्यांकन करते
हुये अंक प्रदाय किये जाने की सुविधा रहेगी। उक्त बहुविकल्पीय प्रश्न नियुक्त किये गये बाह्य
मूल्यांकनकर्ता द्वारा तैयार किये जायेंगे।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल,
मध्यप्रदेश,भोपाल
पृष्ठांकन क्रमांक/6206-/विद्योचित/2022
भोपाल, दिनांक-08/02/2022
प्रतिलिपि:-
प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल।
2- निज सचिव- अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सचिव, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल।
आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल।
समस्त-जिला कलेक्टर, मध्यप्रदेश।
संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश, भोपाल।
6- समस्त- मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सहपदेन अपर संचालक शिक्षा, मध्यप्रदेश।
7- समस्त- संभागीय संयुक्त, संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश।
समस्त- संभागीय उपायुक्त/सहायक आयुक्त/जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग, म.प्र. ।
9- समस्त- जिला शिक्षा अधिकारी, मध्यप्रदेश।
10- आंचलिक/समस्त-संभागीय अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश।
11- समस्त-प्राचार्य, जिला समन्वयक संस्थायें, मध्यप्रदेश।
12- निज सचिव- अतिरिक्त सचिव/उप सचिव/परीक्षा नियंत्रक/सी.एस.ओ./समस्त-प्रथम श्रेणी अधिकारी,
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल।
की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
8-
सचिव 7-
माध्यमिक शिक्षा मण्डल,
मध्यप्रदेश,भोपाल