प्रायोगिक परीक्षा कक्षा 10वीं,12वीं |Parctial exam date 10th,12th mp board anuual paper 2022
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल
ई-मेल : mpbse@mp.nic.in गेब साइट : www.mpbse.nic.in
कार्या :- (0755) 2561160-71(111)
क्रमांक /गोपनीय-समन्वय/2012/20
2022
भोपाल, दिनांक 24/01/2022
/आदेश/
मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षायें 2022 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों की
प्रायोगिक परीक्षा आयोजन हेतु पत्र क्रमांक/1974/गोपनीय-समन्वय/2022, भोपाल दिनांक
07.01.2022 द्वारा विस्तृत निर्देश प्रसारित किये गये है। प्रायोगिक परीक्षा उपरान्त अंकों की ऑन लाईन
प्रविष्टि हेतु निम्न व्यवस्था रहेगी :-
2. प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन, अंक प्रविष्टि व हार्ड कॉपी जमा करने की तिथियां
प्रायोगिक परीक्षायें सम्पन्न करवाने की प्राप्तांकों की ऑन लाईन प्रविष्टि हार्ड कॉपी एवं प्रार्यागिक
अवधि
परीक्षा की उत्तरपुस्तिकायें
जमा करने की तिथियां
(i) नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा (i) नियमित छात्रों हेतु संबंधित | ऑन लाईन अंकों की प्रविष्टि
12 फरवरी से 25 मार्च 2022 के मध्य अध्यनरत संस्था द्वारा दिनांक 12 | उपरान्त हार्ड कॉपी
अध्ययरत संस्था में।
फरवरी से 30 मार्च 2022 तक लिफाफा एवं प्रायोगिक
(ii) स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक | (ii) स्वाध्यायी छात्रों हेतु आवंटित परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका का
परीक्षा आवंटित परीक्षा केन्द्र में दिनांक परीक्षा केन्द्र द्वारा 18 फरवरी से बण्डल जिला समन्वय संस्था
18 फरवरी से 20 मार्च 2022 के मध्य 25 मार्च 2022 तक
में जमा करने की तिथि -
संपन्न होगी।
दिनांक 31 मार्च 2022 |
ऑनलाईन अंकों की प्रविष्टि हेतु व्यवस्था :-
क. हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के नियमित छात्रों के लिये उनकी अध्ययनरत संस्थाओं की एम.
पी.ऑन लाईन की लॉगिन में दिनांक 12.02.2022 से आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा
की ओ.एम.आर.शीट भरने की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी।
ख. स्वाध्यायी छात्रों के लिये छात्रों को आवंटित परीक्षा केन्द्र के एम.पी.ऑन लाईन के लॉगिन में
दिनांक 18.02.2022 से प्रायोगिक परीक्षा की ओ.एम.आर.शीट भरने की सुविधा उपलब्ध कराई
का
3.
जावेगी।
अपने प्राचार्य महोदय को शाला शुल्क-मुक्ति हेतु एक प्रार्थना-पत्र
स्थानांतरण प्रमाण-पत्र हेतु प्रार्थना पत्र
4.
ग. स्वाध्यायी छात्रों हेतु ऐसे परीक्षा केन्द्र जो मण्डल से संबंद्धता प्राप्त नहीं है (मिडिल, प्राथमिक या
अन्य भवन) ऐसे परीक्षा केन्द्रों पर आवंटित स्वाध्यायी छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा उसी परीक्षा
केन्द्र पर होगी परन्तु छात्रों के अंक जिला समन्वय संस्था के एम.पी.ऑन लाईन लॉगिन पर 18.
02.2022 से ऑन लाईन प्रविष्टि हो सकेंगे। ऐसे केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र पर छात्रों की
प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने के उपरान्त जिला समन्वय संस्था में उपस्थित होकर अंकों की
ऑन लाईन प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे।
प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन उपरान्त अंकों ऑन लाईन प्रविष्टि के समय बाह्य परीक्षक की
आई.डी. (आधार कार्ड छोड़कर) एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रायोगिक परीक्षा हेतु जारी नियुक्ति
आदेश अपलोड करना अनिवार्य है।
5. आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि उपरान्त ओ.एम.आर.शीट के प्रिन्ट आउट के प्रत्येक पृष्ठ
पर संस्था प्राचार्य के हस्ताक्षर एवं पदमुद्रा तथा प्रायोगिक परीक्षा की ओ.एम.आर.शीट पर आंतरिक
मूल्यांकनकर्ता एवं बाह्य परीक्षक के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से करने के उपरान्त ही लिफाफे समन्वय
संस्था में जमा किये जाये।
6. जिला समन्वय संस्था में आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की हार्ड कॉपी के
लिफाफे विषयवार पृथक-पृथक एक प्रति में जमा किया जावे। इस वर्ष ऑन लाईन अंकों की प्रविष्टि
होने के कारण ई.पी./डी.पी. लिफाफों की व्यवस्था समाप्त की गई है।
parictial exam date 2022 |
वर्ष 2021-22 की गण्डल परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले नियमित व स्वाध्यायी छात्रों के
प्रायोगिक/आंतरिक परीक्षा के अक केवल ऑन लाईन ही मान्य किये जायेंगे, किसी भी दशा में ऑफ
लाईन अथवा हस्तलिखित अंक मान्य नहीं किये जायेंगे।
ऑन लाईन ओ.एम.आर.शीट में एक बार की गई अंक की प्रविष्टि सेव करने के बाद उसका
प्रिन्ट निकालकर अंकों का मिलान कर लें उसके बाद "फाईनल लॉक" करना सुनिश्चित करें। फाइनल
लॉक के बाद उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा। इसलिये सगस्त संस्था
प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष / बाह्य परीक्षक से अनुरोध है कि अंकों की प्रविष्टि सावधानी पूर्वक करें तथा अंक
सेव करने के पूर्व अंकों की प्रविष्टि में त्रुटि होने पर सुधार कर लें, तदोपरान्त “फाईनल लॉक" करें।
अतः सर्व संबंधित कृपया निर्धारित तिथि में छात्रों की आंतरिक/प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की
ऑन लाईन प्रविष्टि सावधानी पूर्वक करना सुनिश्चित करें।
सचिव
माध्यमिक शिक्षा मण्डल
* मध्यप्रदेश भोपाल