CG Board 9th,11th time table 2022|कक्षा 9वीं,11वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल pdf download,varshik pariksha class 9th,11th time table
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला रायपुर (छ.ग.)
वार्षिक परीक्षा वर्ष 2022.
कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं
सुझावात्मक समय-सारणी
दिनांक
29.03.20227 मंगलवार गणित
(समय-दोपहर 1200 से 300 बजे तक)
1101
1
वी
2.
30.03.2022 बुधवार
इतिहास/भौतिक/वाणिज्यक मूल तत्व प्रय
3
31.03.2022 गुरुवार
4
01.04.2022 शुक्रवार
राजनीति विज्ञान/रसायन/यावहारिक अर्थशास्त्र
व वाणिज्य भूगोल
5
02.04.2022/शनिवार
सामाजिक विज्ञान
04.04.2022 सोमवार
05.04.2022 मंगलवार अंग्रेजी सामान्य
गणित / भूगोल
7
8
06.04.2022 बुधवार
अर्थशास्त्र/जीव विज्ञान/बहीखाता लेखा कर्म
9
07.04.2022 गुरुवार हिन्दी विशिष्ट
10
08.04.2022 शुक्रवार
हिन्दी विशिष्ट
11
09.04.2022 शनिवार संस्कृत / एग्रीकल्चर / हेल्थके
यर/आटोमोबाईल/रिटेल
11.04.2022 सोमवार
12
अंग्रेजी सामान्य
13
12.04.2022 मंगलवार आई.टी/बी.एफ.एस.आई.
आटोमोबाईल/रिटेल/हेल्थकेयर
13.04.2022 बुधवार
आई.टी.
1.
11वीं व्यवसायिक पाठ्यक्रम विषय की परीक्षा उपरोक्त तिथियों में ही संबंधित शालाओं के
प्राचार्य अपने स्तर पर निर्धारित कर उपरोक्त तिथियों में सम्पन्न करायेंगे।
2
विद्यालय में उपरोक्त विषय के अतिरिक्त यदि अन्य कोई विषय संचालित है तो प्राचार्य अपने
स्तर से उस विषय की परीक्षा आयोजित करेंगे।
3. प्रयोगात्मक परीक्षा एवं परियोजना कार्य दिनांक 13.04.2022 तक प्राचार्यों द्वारा पूर्ण कर लिये
जावें।
4. प्राचार्य अपनी स्थानीय आवश्यकताओं एवं कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखकर आवश्यक
परिवर्तन कर लेवें।
5. स्वामी आत्मानंर उत्कृत अंग्रेजी माधम पियान्यमी उपशेम्त समय सारणी रखकर परीमा संधानित करेगें।
जिला शिक्षा अधिकारी
ल,जिला-रायपुर (छ.ग.)
लोक शिक्षण संचालनालय
वार्षिक एवं बोर्ड परीक्षाएं निकट हैं अतः शाला में अभिभावकों से चर्चा करना आवश्यक है।
माता-पिता और शिक्षकों के बीच सीधा संपर्क स्थापित करना महत्वपूर्ण है ताकि माता-पिता इन अध्ययन
अध्यापन की गतिविधियों से अवगत हों और अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने में न केवल
सहज हो सकें अपितु अपने बच्चों के अध्यापन अध्ययन को लेकर गंभीर भी बनें। इसी उद्देश्य से दिनांक
08 जनवरी 2022 को राज्य के सभी शासकीय हाई/हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक बैठक
(PTM) को आयोजन किया जाए। बैठक हेत निम्नानसार कार्यवाही सनिमित को
1. PTM बैठक की पूर्व .
किस कक्षा के अभिभावकों को किस समय युलाएग यह निर्धारित कर लें कि काप७ ५.जा... ..
पालन करते हुए पृथक-पृथक कक्षावार विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित करें।
PTM (पालक शिक्षक बैठकों) में सभी विद्यार्थियों के माता-पिता एवं अभिभावकों को आमंत्रित किया
जाएगा। बैठक की सूचना व एजेंडा अभिभावकों को व्हाट्सप्प एवं फोन कॉल के माध्यम से
आयोजन के कम से कम 3 दिन पूर्व भेजा जाएगा तथा निर्धारित दिनांक तक प्रतिदिन भेजी
जाएगी।
• 'PTM में आमंत्रित अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को COVID SOP से संबंधित दिशा निर्देश की सूचना के
साथ अवश्य भेजें। बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी
चाहिए।
• आयोजित बैठक के पूर्व सुनिश्चित करें कि विद्यालय परिसर में प्रत्येक कक्ष को उचित रूप से
सेनेटाइज कर डेकोरेट किया जाए। विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य स्टॉफ के सदस्य सभी
अभिभावकों से आदरपूर्वक अभिवादन करेंगे।
2. बैठक का एजेंडा पालकों को इस सत्र की अकादमिक कार्य योजना की जानकारी दें, जिसमें
निम्नानुसार बिन्दु शामिल रहेंगे-
1. अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणामः- अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परीणाम के आधार पर विद्यार्थियों की प्रगति
से अभिभावकों को अवगत कराएंगे। कौन से विद्यार्थी को किस विषय में अधिक ध्यान देना है यह
स्पष्ट रूप से अभिमावकों को समझाएंगे।
2. विद्यार्थियों का टीकाकरण- कक्षा 9वीं से 12वीं के ऐसे विद्यार्थी जिन की आयु 15 से 18 वर्ष के
बीच है उनका टीकाकरण करवाऐं।
3 . उपस्थिति- अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। जिस दिन स्कूल आने की यारी नहीं है
उस दिन आवश्यक रूप से घर पर बच्चे पढ़ें यह सुनिश्चित करें। अभिभावकों से विद्यार्थियों की
उपस्थिति की स्थिति साझा करें।
4. पठन-पाठन- पालकों को बताएं कि इस अकादमिक सत्र में आवश्यक दक्षताओं (जो इस वर्ष के
पाठ्यक्रम को समझने हेतु महत्वपूर्ण है) पर जोर दिया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी कक्षा अनुरूप
सीखने के स्तर पर आ सकें। साथ ही कक्षा स्तर के पाठ्यक्रम के संशोधन की जानकारी दें,
जिसके अंतर्गत 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम हटा दिया गया है।
5. अध्ययन सामग्री का उपयोग- उपलब्ध ऑनलाईन लर्निंग सामग्री के बारे में पालकों को बताएं और
यह सुनिश्चत करें कि सभी विद्यार्थियों के पास सभी देखने हेतु यथा संभव मोबाईल फोन की उपलब्ध कराना। बच्चों से प्रतिदिन चर्चा करें कि आज उसने क्या किया? उसे कैसा लगा?
6. अभिभावकों की भूमिका- बच्चों के शिक्षण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में समझाएँ और उन्हें
प्रेरित करें कि वे प्रतिदन निर्धारित समय पर बच्चों को गृहकार्य करने हेतु प्रेरित कर उसकी
मॉनिटरिंग करें, बच्चों को आवश्यक सामग्री तथा पेंसिल, कापी आदि उपलब्ध कराएं। और क्या
सीखा? प्रति सप्ताह शिक्षकों से विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करें?
परीक्षा का आयोजन- बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह से होगी एवं कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा मार्च
2022 में होंगी।
7.माया से चर्चा हतु यान में रखे जाने वाले विन्दु-
'यह सुनिश्चिा करें कि पालक बताये गए सभी विन्दुओं को अच्छी तरह से समझ गए हैं। इसके
लिए शिक्षक चर्चा के दौरान पालकों से सवाल कर सकते है।
पालकों से उनको आने वाली समस्याएँ सवालों को साझा करने के लिए कहें और आवश्यकता
अनुसार मार्गदर्शन प्रदान करें।
सालकों को यह समझाएं कि कोरोना काल में हुई सीखने की हानि की क्षतिपूर्ति करने हेतु उनकी
भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। परीक्षा की तैयारी कराएं।
बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। उनको दोनो टीके लगवाएं।
उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी और अगर आप को यह पोस्ट पसंद आती हैं तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले यदि आपको अगर कुछ भी doubt हो तो आप हमें comment भी कर सकते हैं
हमारे वेबसाइट के माध्यम से आपको बोर्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जायगी तो सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट www.boardjankari.com पर visit करते रहें |और नोटिफिकेशन को on कर लीजिए ताकि आपको जल्द से जल्द सारी अपडेट हमारी वेबसाइट के माध्यम से मिल सके |