cg board result 2022 kab aayega|cgboard 2022 result kaise check kare|10th 12th result date 2022 cg
cg board result 2022 kab aayega[सीजी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा 2022]:- सीजी बोर्ड (cgbse) कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्रों का रिजल्ट कब जारी (cg board result 2022 date) होगा और सीजी बोर्ड रिजल्ट केसे देखे या चेक करे सीजी बोर्ड की परीक्षा खत्म होते ही सभी के मन में यह ही सवाल है कि cg board 10th,12th result kab ayega|इस पोस्ट के माध्यम से आपको बोर्ड का रिजल्ट कब तक आएगा यही विस्तार से जानकारी मिल जायगी |
सीजी बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट कब जारी होगा[ When will cg board class 10th,12th result 2022 come]
फरवरी में परीक्षाओं को संपादित करवा चुके माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब मई की बजाय अप्रैलमें रिजल्ट देने का लक्ष्य तैयार किया है। इसके लिए प्रतिदिन मूल्यांकन की समीक्षा हो रही है। बोर्ड का कहना है कि उन केंद्रों पर सबसे ज्यादा नजर है। जहांप्रतिवर्ष परीक्षा कापियों की जांचका कार्य तय समयावधि की बजाय विलंब से होता रहा है। अभी तक दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा का परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल मई में जारी करतारहा है। इस बार एक माह पूर्व रिजल्ट देने की तैयारी हो रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल का कहनाहै अप्रैल में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। प्रयास यही है कि 15 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम घोषित हो जाए। इसके बाद जनो विद्यार्थी पूरक की पात्रता रखते हैं तो जुलाई के पूर्व उनकी परीक्षाएं भी ले ली जाएं। बोर्ड का कहना है कि अभी तक पूरकपरीक्षाएं जुलाई में जब नियमित सत्र चलता था। तभी पढ़ाई केबीच परीक्षाएं संपादित हुआ करती थीं। इस माह में परीक्षाएं होने से वह विद्यार्थी सबसे अधिक चिंतित रहते थे, जो पूरक क परीक्षा दे रहे हैं। कारण है कि अगस्त तक पूरक का रिजल्ट आतारहा है। इस कारण उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती रही है। इस बार ऐसा नहीं होगा। अप्रैल में रिजल्ट घोषित होते ही एक माह के अंदर पूरक परीक्षा भी संपन्न करा ली जाएगी। नतीजतन इस समयमूल्यांकन पर पूरा फोकस किया गया है।
सीजी बोर्ड कक्षा 12 वीं का रिजल्ट कब जारी होगा
मंडल ने कठिन कार्यो को किया सरल पूर्व से चले आ रहे तय समय के पूर्व रिजल्ट दे आ रहे माध्यमिक
शिक्षा मंडल ने इस बार व्यवस्था में बदलाव किया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव श्रीकांत बनौठ कहते हैं कि अभी तक विद्यार्थियों की ओएमआर सीट मैन्युअल भरी जाती थी। इस बार इसे ऑनलाइन किया गया है। सभी कापियों को स्कैन कर सीट को भरा जाएगा। इसस जहां समय की बचत हो रही है वहीं दूसरी ओर इस कार्य में आ रही त्रुटियों से भी बचाव होगा। श्री बनौठ के अनुसार कोशिश यही है कि अप्रैल में दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित हो जाए।
माध्यमिक शिक्षा मंडल का मूल्यांकन का काम शुरू हो चुका है लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल क्लास 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट कब तक जारी कर सकता है cg board result date जाने के लिए सभी इच्छुक हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अभी तक तो कोई जानकारी नहीं दी है कि व एमपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करे कि कब तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है लेकिन उम्मीद यही है कि एमपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही आयेगा क्योंकि एमपी बोर्ड ने मूल्यांकन का काम शुरू कर दिया है जिससे संभावना है कि एमपी बोर्ड का रिजल्ट 2022 मई में आ सकता है |
सीजी बोर्ड रिजल्ट कक्षा-10वीं,12वीं कैसे चेक करे(How to check cg board result 2022class 10th,12th)
सीजी बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं रिजल्ट एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों को देख कर आसानी के साथ अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं –
1. कक्षा 10 वीं और 12 वीं रिजल्ट देखने के लिए एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना है।
2. इसके बाद में ऑफिशियल वेबसाइट के सबसे नीचे रिजल्ट का option पर आप को क्लिक करना है
3. रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक नया पेज जाएगा जिसमें कक्षा 10 वीं रिजल्ट और वीं 12th रिजल्ट 2022 की लिंक आपको देखने को मिलेंगे आप जिस क्लास के भी छात्र हैं उसी लिंक पर क्लिक करें।
4. जब आप रिजल्ट लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया भेजा जाएगा जहां पर आपको अपनी डिटेल भरना है जैसे- रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर
5. अपना roll number और application number भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें।
6. जैसे ही आप submit बटन पर क्लिक करोगे आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसका आप प्रिंटआउट भी ले सकते हैं
सीजी बोर्ड परिणाम 2022 10वीं और 12वीं में विवरण
छात्र का नाम
विद्यालय का नाम
माता - पिता का नाम
विषय नाम
रोल नंबर
प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
विषय कोड
ग्रेड
कुल प्राप्त अंक
एमपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा 2022
सीजी बोर्ड रिजल्ट 2022 कब आएगा[cg board result kab tak aayega 2022]
कोरोना संक्रमण के दौरान दो साल गड़बड़ाए शिक्षण सत्र को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। इसके चलते हायर सेकंडरी का रिजल्ट इस बार मई माह में घोषित करने की कोशिश की जा रही है, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अप्रैल माह में मूल्यांकन करके मई में रिजल्ट घोषित करने कीतैयारी की गई है। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग भी 1 जुलाई से कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर अगस्त में इसे पूरा करने की कोशिश कर रहा है हालांकि इसमें एक संभावना यह भी छोड़ी जा रही है कि पूरी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके विद्यार्थियों को सितंबर माह में प्रवेश का आखिरी मौका दिया जाए।
सीजी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा 2022 |
cg Board 10th,12th result 2022 www.cgbse.nic.in
Board | cg BOARD |
Class | 10th,12th |
subjects | All subjects |
MP board class 10th,12th exam date | Feb 2022 |
MP board class 10th,12th End date | march 2022 |
Exam mode | offline |
official website | cgbse.nic.in |
FAQ