Class 6th hindi varshik paper 2024|कक्षा 6वीं हिंदी वार्षिक परीक्षा पेपर 2024/Mp Board Class 6th hindi varshik paper 2024 /कक्षा छठवीं विषय हिन्दी वार्षिक परीक्षा पेपर 2024 /kaksha chatvi hindi varshik pariksha paper 2024 solution set a b c d
एमपी वार्षिक परीक्षा पेपर 6वीं हिंदी 2024- हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट website मे और आज के इस पोस्ट में आपको वार्षिक परीक्षा पेपर 2024 कक्षा 6वीं हिंदी pdf download के बारे में बताऊँगा |आप सभी को हमारी वेबसाइट के माध्यम से आपके सभी के MP Board Class 6th Hindi question paper 2024 और इनका Solution मिल जायगा |माध्यम से आप प्रोजेक्ट कार्य को देखेंगे
वार्षिक परीक्षा कक्षा 6वीं विषय हिंदी 2024 |
खण्ड - अ
वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2024
प्रोजेक्ट कार्य
कक्षा-6
विषय - हिंदी
विद्यार्थी के लिए निर्देश- (निम्नांकित जानकारी अनिवार्यतः भरे और दिए गए स्थान में उत्तर लिखें।)
विद्यार्थी का नाम-
पिता का नाम-
शाला का नाम-
कक्षा/विषय शिक्षक द्वारा वर्कशीट को जांचकर
प्रश्नों की कुल
पूर्णाक
प्राप्ताक
वार्षिक परीक्षा सत्र-2024
विषय-हिंदी
समयः-
पूर्णाक :-
कक्षा -6
निर्देश:- सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
प्रश्न-1 सही विकल्प चुनकर लिखिये।
Class 6th hindi varshik paper 2024 को कैसे download कर सकते हैं
आप सभी कक्षा 6वीं हिंदी वार्षिक पेपर 2024 को official website के माध्यम से download कर सकते हैं या फिर हमारी वेबसाइट के माध्यम से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं
6th hindi varshik pariksha paper solution 2024 को कैसे download कर सकते हैं
आप सभी वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2024 कक्षा 6वीं हिंदी वार्षिक पेपर solution को official website के माध्यम से download कर सकते हैं या फिर हमारी वेबसाइट के माध्यम से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं
महत्वपूर्ण निर्देश _● कौशल आधारित लिखित प्रश्न वर्कशीट में दिए गए प्रश्नों के उत्तर वर्कशीट में प्रश्न के नीचे आगे दिए स्थान में निर्देशानुसार लिखे जाएं ।
●वर्कशीट मे खंडा ‘अ’ के अंतर्गत पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय-सारणी अनुसार बच्चे द्वारा कक्षा में लिखे जाएंगे। खंड ‘ब’ में अंतर्गत प्रोजेक्ट वर्क से संबंधित प्रश्न बच्चे घर पर रहकर भी लिख सकेंगे।
वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2024
विषय हिंदी विशिष्ट
कक्षा 6
वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा पेपर 2024 विषय हिंदी कक्षा 6
महत्वपूर्ण निर्देश
प्रश्न 1 मिलकर काम करने से क्या होता है?
1. काम कभी बुरा नहीं होता
2. काम कठिनाई से पूरा होता है
3. काम सरलता से पूरा होता है
4. काम बिल्कुल बंद होता है
प्रश्न 2 'बरसात' शब्द का समानार्थी शब्द है-
1. वर्षा
2. पानी
3. बूंद
4. फुहार
प्रश्न 3 तालाब लबालब भर गया वाक्य में विशेषण है-
1. तालाब
2. लबालब
3. गया
4. भर
प्रश्न 4 श्री गणेश होना मुहावरे का अर्थ है-
1. काम आधा बना
2. काम शुरू करना
3. कामना करना
4. काम खत्म होना
प्रश्न 5 श्रमदान शब्द में प्रत्यय शब्द क्या होगा ?
1. श्रम
2. दान
3. न
4. श्र
निर्देश: निम्नलिखित सूचना को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
ग्राम पंचायत भवन
ग्राम पंचायत-समनापुर
तहसील-पिपरिया जिला होशंगाबाद
सूचना
नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
आप सभी को आइए अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि 2 अक्टूबर गांधी जी की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत भवन में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है नेत्र परीक्षण जयप्रकाश नारायण अस्पताल, भोपाल के डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा। नेत्र परीक्षण हेतु इच्छुक व्यक्ति 1 अक्टूबर 2020 तक ग्राम पंचायत सचिव के पास अपना पंजीयन करवा दें।
नेत्र परीक्षण शिविर - 02 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती
समय प्रातः 8:00 से शाम 5:00 बजे तक
आयोजन स्थल-ग्राम पंचायत भवन ग्राम पंचायत समनापुर
दिनांक : 25 सितंबर 2020 मनोज कुमार, सचिव
स्थान : समनापुर ग्राम पंचायत- समनापुर
MP Board Class 6th Hindi Varshik Pariksha paper 2024
प्रश्न 6 सूचना में दिए गए शिविर के लिए कौन-से व्यक्ति पंजीयन कराना चाहेंगे?
1. दांत रोगों से ग्रस्त व्यक्ति
2. आंख संबंधी समस्याओं से ग्रस्त व्यक्ति
3. त्वचा रोग से ग्रस्त व्यक्ति
4. पेट संबंधी समस्याओं से ग्रस्त व्यक्ति
प्रश्न 7 शिविर का आयोजन क्यों किया गया है-
1. पैसा कमाने के लिए
2. लोगों की सेवा के लिए
3. गांधी जयंती मनाने के लिए
4. प्रचार-प्रसार के लिए
प्रश्न 8 शिविर का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
1. जयप्रकाश अस्पताल द्वारा
2. जनपद पंचायत द्वारा
3. जिला पंचायत द्वारा
4. ग्राम पंचायत द्वारा
प्रश्न 9 नेत्र शिविर में आपकी भूमिका क्या हो सकती है?
1. जांचकर्ता की
2. आयोजककर्ता की
3. पंजीयनकर की
4. पंजीयनकर्ता की
प्रश्न 10 नेत्र शिविर के आयोजन के लिए उचित निर्देश क्या हो सकते हैं?
1. पंजीयन के लिए जल्दी ना करें।
2. कृपया पंक्ति बनाएं।
3. अपना पहचान पत्र लेकर आएं
4. पंजीयन कभी भी करा सकते हैं।
A. (i) एवं (iii) (B) एवं (iii)
(C) (iii) एवं (iv) (D) एवं (iv)
लघु उत्तरीय प्रश्न
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
प्रश्न 11 तिरंगे के विषय में जानने के लिए कहां कौन-कौन से प्रश्न करना चाहेंगे? कोई दो बनाकर लिखिए?
प्रश्न 12 'कटुक वचन मत बोलʼ पाठ के आधार पर निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखे हुए उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए।
प्रश्न 13 निम्नलिखित पंक्तियों मैं तपस्वी की कौन-कौन सी विशेषताएं बताई गई है? लिखिए-
तूने पाए मोर न तुमको,
बनो तपस्वी लौह ह्रदय।
कॉल स्वयं डर जाए देख कर,
ध्रुव से भी ध्रुवतर निश्चय।।
निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए
घर में रुपए भी नहीं होते। मैं घबरा जाती हूं। पड़ोस की औरतों ने तो और भी नाक में दम कर रखा है। जैसे उनके घरों में कोई ही नहीं होता, यहां आकर घंटों बैठी रहती हैं । कभी किसी की बुराई करती तो कभी किसी की। अमुक के पापा ऐसे हैं। उनके घर कार क्या आ गई कि वह सीधे मुंह बात नहीं करती। आप के विषय में भी तमाम बातें करती है। कई बार पूछ चुकी है कि क्यों इधर-उधर के कामों में लगे रहते हैं? सुना किसी दिन गरीबों और भाई जो की बस्ती में भी गए थे। इतने बड़े पूजा पार्टी होकर गंदी बस्ती में जाने में मैं उन्हें जरा भी विचार नहीं……. ………। इस तरह सुनते सुनते मेरे कान पक गए थे। इसलिए आज मैंने आपको बहुत कुछ कह दिया। मुझे माफ करो…………………। करते हुए शीला, मेरी पत्नी अपने हृदय से सागर के निर्मल आंसुओं को रोक न सकी। तब तक मेरी मन: स्थिति भी सामान्य हो गई थी।
प्रश्न 14 गद्यांश में से कोई 2 मुहावरे खोज कर उसका अर्थ लिखिए?
प्रश्न 15 गद्यांश में आए किन्ही आठ संज्ञा शब्दों को छांट कर लिखिए-
प्रश्न 16 गद्यांश में आए विराम चिन्हों को खोज कर उनके नाम लिखिए?
प्रश्न 17 मेरी पत्नी अपने हृदय सागर के निर्मल आंसुओं को रोक ना सकी। तब तक मेरी मन: स्थिति भी सामान्य हो गई थी। इन पंक्तियों का अर्थ अपने शब्दों में लिखिए
प्रश्न 18 निम्नलिखित शब्दों को जोड़कर नवीन शब्द बनाइए-
• देश + अवसान =………………..
• विवाह + उपरांत =......................
• अल्प + आयु = ………………..
• मत + अवलम्बी =.......................
प्रश्न 19 रहीम ने उत्तम प्रकृति और कुसंगति की बात किस दोहे में कही है लिखिए
प्रश्न 20 बसंत ऋतु के मोहक स्वरूप को प्राप्त करने के लिए आप क्या क्या उपाय करेंगे?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 21 निम्नलिखित काव्य पंक्तियों का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए-
आओ प्यारे वीरों जाओ
देश धर्म पर बलि-बलि जाओ
एक साथ सब मिलकर गाओ,
प्यारा भारत देश हमारा।
झंडा ऊंचा रहे हमारा।।
प्रश्न 22 महारानी लक्ष्मीबाई के गुणों का वर्णन अपने शब्दों में लिखिए-
प्रश्न 23 वाणी के महत्व को अपने शब्दों में लिखिए-
प्रश्न 24 समाज में स्वच्छता का संदेश देने हेतु आप किस प्रकार के सेवा-कार्य करेंगे? लिखिए
Mp Board Class 6th hindi varshik paper 2024 /कक्षा छठवीं विषय हिन्दी वार्षिक परीक्षा पेपर 2024 /kaksha chatvi hindi varshik pariksha paper 2024 solution set a b c d
Mp Board Class 6th hindi varshik paper 2024
16. गांधीजी ने श्रीमती पोलक के बच्चे का दूध कैसे छुड़वाया?
उत्तर-गांधी जी श्रीमती पोलक के बच्चे को अपने बिस्तर पर लेटा लेते थे। वह चारपाई के पास पानी का एक बर्तन पास में रख लेते हैं। ताकि बच्चे को जब भी प्यास लगे तो वह उसे पिला सके। इस प्रकार एक पखवाड़े तक मां से अलग सुलाने के बाद बच्चे ने मां का दूध छोड़ दिया।
Mp Board 6th hindi varshik paper 2024
17. बांस को बुड्ढा कब कहा जा सकता है?
उत्तर-जब बांस 3 साल से अधिक का होता है। तब उसे बुड्ढा बांस कहते हैं। बुड्ढे बांस सख्त होते हैं और चिरई बुनाई करते समय टूट भी जाते हैं।
kaksha chatvi hindi varshik pariksha paper 2024 solution set a b c d
18. संज्ञा किसे कहते हैं यह कितने प्रकार की होती है?
उत्तर-जिन शब्दों से किसी प्राणी, व्यक्ति, स्थान अथवा भाव के नाम का बोध होता है। उन्हें संज्ञा कहते हैं।
संज्ञा पांच प्रकार के होते हैं, व्यक्तिवाचक संज्ञा, जातिवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा, द्रव्यवाचक संज्ञा और समूहवाचक संज्ञा।
Class 6th hindi varshik paper 2024 MP Board
19. अपने प्रधानाध्यापक जी को स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु एक प्रार्थना पत्र लिखिए।
कक्षा छठवीं विषय हिन्दी वार्षिक परीक्षा पेपर 2024
20. निम्न में से किसी एक पर निबंध लिखिए।
(अ) मेरे प्रिय शिक्षक
(ब) दीपावली
(स) स्वतंत्रता दिवस
(द) हमारा विद्यालय
वार्षिक परीक्षा पेपर कक्षा-6वीं 2024
वार्षिक परीक्षा कक्षा 6वीं विषय हिंदी 2024
वार्षिक परीक्षा कक्षा 6वीं विषय गणित 2024
वार्षिक परीक्षा कक्षा 6वीं विषय सामाजिक विज्ञान 2024
वार्षिक परीक्षा कक्षा 6वीं विषय विज्ञान 2024
वार्षिक परीक्षा कक्षा 6वीं विषय संस्कृत 2024
वार्षिक परीक्षा 2024 कक्षा 6वीं विषय अंग्रेजी