Class 6th Maths varshik paper 2024 MP Board |कक्षा 6वीं गणित वार्षिक पेपर 2024 एमपी बोर्ड
वार्षिक परीक्षा पेपर 2024 कक्षा 6वीं गणित -हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट मे और Class 6th Maths Varshik paper 2024 आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा पेपर 6वीं गणित 2024 खंड अ प्रोजेक्ट कार्य को देखेंगे
Class 6th Maths varshik paper 2024 MP Board
खण्ड - अ
वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2024
प्रोजेक्ट कार्य
कक्षा-6
विषय - गणित
वार्षिक परीक्षा कक्षा 6वीं विषय गणित 2024 |
विद्यार्थी के लिए निर्देश- (निम्नांकित जानकारी अनिवार्यतः भरे और दिए गए स्थान में उत्तर लिखें।)
विद्यार्थी का नाम-
पिता का नाम-
शाला का नाम-
कक्षा/विषय शिक्षक द्वारा वर्कशीट को जांचकर
प्रश्नों की कुल
पूर्णाक
प्राप्ताक
वार्षिक परीक्षा सत्र-2024
विषय-गणित
समयः-
पूर्णाक :-
कक्षा -6
निर्देश:- सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
प्रश्न-1 सही विकल्प चुनकर लिखिये।
MP Board Class 6th Maths Varshik paper 2024
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र.1-10)
निर्देश प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए-
प्र-1. 4 हजार 1 दहाई और 3 इकाई से बनने वाली संख्या होगी - (1अंक)
(A) 4013 (B) 4103
(C) 4310 (D) 3410
उत्तर- (A) 4013
प्र-2. चित्र में छायांकित भाग है -. (1अंक)
(A)8/5 (B) 3/8
(C)5/8 (D)3/8
उत्तर- (B) 3/8
प्र-3. घड़ी में एक बजकर 30 मिनट की स्थिति में उसकी दोनों सुइयों (घंटा एवं मिनट) के बीच बनने वाला कोण है. (1अंक)
(A) न्यूनकोण (B) अधिक कोण
(C)समकोण (D) ऋजुकोण
उत्तर- (B) अधिक कोण
प्र-4. साक्षी ने एक कॉपी में 126 पेज लिख लिए हैं। 350 पेज की कॉपी में कितने पेज लिखना शेष है? (1अंक)
(A) 476 (B) 224
(D) 242 (C) 76
उत्तर- (B) 224
प्र-5. एक तार की लम्बाई 1 मीटर सेन्टीमीटर है तो उसकी लम्बाई सेन्टीमीटर में होगी-
(A)101 सेन्टीमीटर (B) 11सेन्टीमीटर
(C) 1001 सेन्टीमीटर (D) 121 सेन्टीमीटर
उत्तर- (A)101 सेन्टीमीटर
प्र-6. दशमलव संख्या 0.250 का भिन्न रूप होगा।
(A)25/1000। (B) 1/5
(C)5/1 (D)25/100
उत्तर- (D)25/100
Varshik Pariksha Paper 2024 Class 6th Maths
प्र-7.यदि एक मचिस की डिब्बी का आयतन 10 घन सें.मी. के बराबर है तो 20 होगा।
(A) 30 घन सें. मी (B)200 घन सें. मी.
(C) 20 घन सें. मी. (D)2000 घन सें. मी
उत्तर- (B)200 घन सें. मी.
8. यदि एक कार 8 घंटे में 720 कि. मी की दूरी तय करती है तो बताइए कार एक घंटे में कितनी दूरी तय करेगी?
उत्तर- (B)90 कि. मी.
प्र-9. दिए गए क्रम में अगली संख्या है -
100,300,500…..
(A)400. (B)600
(C)700 (D)900
उत्तर- (C)700
प्र-10. टैली चिन्ह किस संख्या के बराबर है
(A) 10 (B)14
(C) 5 (D)13
उत्तर- (B)14
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र.11-20)
निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों को हल कीजिए ।
प्र-11. एक दुकानदार की प्रतिदिन की औसत बिक्री ₹3925 है। उसकी दिसम्बर माह की कुल बिक्री कितनी होगी?
उत्तर- दिसम्बर में 31 दिन
121675
प्र-12. भिन्न 1/8 की तीन तुल्य भिन्न लिखिए।
हल- 1/8×2/2 . 1/8×3/3 . 1/8×4/4
=2/16 ,3/24 ,4/32
प्र-13. 0 से 9 तक के संख्याओं को आधा घुमाने पर कौन से अंक पहले जैसे ही दिखाई देते हैं।
हल- 0.8
प्र-14. एक वर्गाकार टाइल की एक किनारे की माप 3 से. मी. है। तो टाइल का परिमाप ज्ञात कीजिए ?
हल- वर्ग का परिमाप = 4x भुजा
= 4x3
= 12 से. मी.
प्र- इसमे लड़ यदि किसी विद्यालय में कुल विद्यार्थियों की संख्या 244 है और इसमे लड़कियाँ -भाग हैं तो लड़कों की संख्या ज्ञात कीजिए- (3 अंक)
हल- 244×3/4 = 61x3= 183 लड़कियाँ
प्र-16. दिए गए आकृति (नेट) को उनसे बनने वाले ठोस आकृतियों से मिलाइए । (3 अंक)
हल-
वार्षिक परीक्षा पेपर कक्षा-6वीं 2024
वार्षिक परीक्षा कक्षा 6वीं विषय हिंदी 2024
वार्षिक परीक्षा कक्षा 6वीं विषय गणित 2024
वार्षिक परीक्षा कक्षा 6वीं विषय सामाजिक विज्ञान 2024
वार्षिक परीक्षा कक्षा 6वीं विषय विज्ञान 2024
वार्षिक परीक्षा कक्षा 6वीं विषय संस्कृत 2024
वार्षिक परीक्षा 2024 कक्षा 6वीं विषय अंग्रेजी