प्रथम आकलन टेस्ट 2022| RBSE Board Pratham aakalan test 2022- 23
Pratham aakalan test 2022- राजस्थान बोर्ड मे फ़िलहाल अभी कक्षा-6,7 और 8 वीं की प्रथम आकलन टेस्ट 2022 चल रहे हैं इसके प्रथम आकलन टेस्ट 2022 के महत्वपूर्ण प्रश्न हमारे वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं
RBSE Board Pratham aakalan test 2022- 23 class 6th,7th,8th
समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, रामग्र शिक्षा।
समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)- माध्यमिक / प्रारम्भिक शिक्षा
समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी समग्र शिक्षा |
समस्त पीईईओ / यूसीईईओ।
समस्त संस्था प्रधान
विषय :-
प्रसंग :-
उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के दक्षता आधारित
अध्ययन से विद्यार्थियों में गत सत्रों में वंचित दक्षताओं को प्राप्त करने एवं विस्मृत दक्षताओं की पुनः प्राप्ति के
लिए यििक्षण को विद्यार्थियों को केंद्रित करने के उद्देश्य से बजट घोषणा
(III) के क्रम में राजस्थान
के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम" कार्यक्रम में
दक्षता आधारित अध्ययन तथा आकलन के संबंध में प्रासंगिक शासन के पत्र द्वारा अनुमोदन अनुसार संचालित
प्रावधान किए जाते है:-
विना आर
सत्र 2022-23 हेतु आकलन एआकलन के संपाि
* आकलन के संबंध में
कक्षा 1 से 5 के लिए
सम्मेटिय एसेसमेंट कक्षा 6 से 8 के लिए
परख एवं परीक्षा के अतिरिक्त कक्षा 3 से 8 के तीन विषयों (गणित, अंग्रेजी एवं हिन्दी ) के लिए आर.के.
एस.एस.बी. के के तहत ऑकलन किया जाएगा। इस प्रकार सत्र के लिए आकलन के तिथियों का विवरण
निम्नानुसार होगा - 2
कक्षा
01-02
03-04
&
शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 3 से 8 के विद्यार्थियों के आकलन के संबंध में।
शासन के पत्रांक प.17
(1) शिक्षा-1 / लर्निंग लॉस / विविध / 2022 / जयपुर दिनांक
18.10.2022 के क्रम में
प्रथम
परख
08
11
06-07 22 से 24
अगस्त
22 से 24
अगस्त
एसए-1
सितम्बर माह
में सम्पन्न
सितम्बर माह
में सम्पन्न
सितम्बर माह
* कक्षा 1-2 के आकलन
द्वितीय
परख
1
10 से 12
अक्टूबर
10 से 12
अक्टूबर
RKSMBK-1
(3 Subject)
नवम्बर 22
नवम्बर 22
नवम्बर 22
नवम्बर 22
अर्द्धवार्षिक परीक्षा
/ एसए-2 /
RKSMBK-2
(3 Subject)
10 से 23
दिसम्बर 22
RBSE Board Pratham aakalan test |
* कक्षा 3-8 के आकलन / परख / परीक्षा के संबंध में
10 से 23
दिसम्बर 22
10 से 23
दिसम्बर 22
10 से 23
दिसम्बर 22
10 से 23
दिसम्बर 22
एसए-3 का RKSMBK-3
के रूप में ( 6 से 23
अप्रेल)
एसए-3
तीन विषयों का RKSMBK
शेष विषय का एसए-3 दि
10 से 23 अप्रेल 2023
बोर्ड मार्च निर्धारित तिथि
पर
तीन विषयों का RKSMBK
शेष विषय की वार्षिक
परीक्षा 10 से 23 अप्रेल
2023
बोर्ड मार्च निर्धारित तिथि
पर
आर.के.एस.एम.बी.के के अन्तर्गत कक्षा 1 एवं 2 के लिए पृथक से कोई आकलन प्रस्तावित नहीं है
अतः पूर्ववत् सत्रों (2019-20 एवं पूर्व ) की भांति ही सम्मेटिव एसेसमेंट कराया जाएगा।
अंक योजना (ग्रेडिंग) एवं परिणाम का रिपोर्ट कार्ड विद्यालय स्तर पर ही तैयार कराया जाएगा तथा
प्रविष्टि पूर्ववत ही शालादर्पण पर की जानी हैं।
कक्षा 3-8 के लिये एट ग्रेड विषयवस्तु अध्ययन आकलन के लिये पूर्वानुसार सम्मेटिव
असेसमेन्ट / परख / परीक्षा करवायी जानी हैं तथा बिहांइड ग्रेड विषयवस्तु अध्ययन आकलन के लिये
आर.के.एस.एम.बी. के आकलन करवाया जाना है।
एट ग्रेड विषयवस्तु अध्ययन आकलन हेतु कक्षा 1 से 5 के लिए एसए-1 शिविरा पंचाग में
उल्लेखित के अनुरूप ही सम्पन्न हुआ है।
कक्षा 3-8 के लिये प्रस्तावित आर. के. एस. एम. बी. के आकलन-1 दिनांक 3 से 5 नवम्बर 2022 को
आयोजित होगा।
कक्षा 1 से 5 के लिए एस.ए-2 संशोधित प्रावधान अनुसार दिनांक 10 से 23 दिसम्बर 2022 कक्षा
6 से 8 हेतु आयोज्य अर्द्धवार्षिक परीक्षा के साथ कराया जाना है।
• इन्ही तिथियों पर कक्षा 3 से ३ के लिए प्रावधानित तीनों विषयों (गणित, अंग्रेजी एवं हिन्दी ) के
लिए आर.के.एस.एम.बी.के आकलन का आयोजन किया जाएगा।
कक्षा 6 से 8 के लिए शियम तथा द्वितीय परख शिविरा पंचना में उल्लेखित तिथियों को सम्पन्न हो
चुका है। शिविरा पंचाने में उल्लेखित तृतीय परख का आयोजन नहीं किया जाना है।
कक्षा 3 से 5 की एसए-2 कक्षा 6 से 8 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं विषयों (गणित, अंग्रेजी एवं
हिन्दी) हेतु आर के एस. एम. बी. के 2 का आयोजन दिनांक 10 से 23 दिसम्बर 2022 के मध्य कराया
जाएगा।
कक्षा 3 से 4 की एसए-3 कक्षा 6 से 7 की वार्षिक परीक्षा एवं विषयों (गणित, अंग्रेजी एवं हिन्दी )
हेतु आर. के. एस. एम. बी.के-3 का आयोजन दिनांक 10 से 23 अप्रेल 2023 के मध्य कराया जाएगा।
कक्षा 5 एवं 8 के लिए बोर्ड परीक्षा पंजियक विभागीय परीक्षा द्वारा निर्धारित तिथियों को कराई
जाएगी, जिसमें पाठ्यपुस्तक के साथ-साथ वर्कबुक के दक्षता आधारित प्रश्न भी समाहित रहेंगे।
+ कक्षा 9-12 के परख / परीक्षा के संबंध मेंसत्यमेव जयते
कक्षा 9 से 12 के लिए पृथक से कोई आकलन प्रस्तावित नहीं है, अतः शिविरा पंचाग 2022-23 में
उल्लेखित तिथियों पर पूर्ववत् सत्रों (2019-20 एवं पूर्व) की भांति ही परख / परीक्षाएं करवाई जानी
हैं।
कक्षा 1-2
अंक योजना (ग्रेड्रिग) एवं परिणाम का रिपोर्ट कार्ड विद्यालय स्तर पर ही तैयार कराया जाएगा।
+ परख / परीक्षा / सम्मेटिव असेसमेंट एवं आर. के. एस. एम. बी. के आकलन हेतु पाठ्यवस्तु का विवरण :-
सम्मेटिव असेसमेंट, पाठ्यपुस्तकों व वर्कबुक के आधार पर
सम्मेटिव असेसमेंट पाठ्यपुस्तकों के आधार पर
आर.के.एस.एम. बी. के आकलन वर्कबुक के आधार पर
परख / परीक्षा पाठ्यपुस्तकों के आधार पर
आर.के.एस.एम.बी.के आकलन वर्कबुक के आधार पर
कक्षा 3-5
कक्षा 6-8