परीक्षा पे चर्चा 2022,23| Pariksha pe charcha 2023 certificate PDF download
Pariksha pe charcha 2023 PDF Download
जिला शिक्षा अधिकारी,
समस्त जिले, छत्तीसगढ़
विषय: परीक्षा पे चर्चा 2023 में प्रत्येक स्कूल से अधिकतम सहभागिता |
भारत/पीपीसी-2023 में दी गयी जानकारी |
परीक्षा पे चर्चा 2023 का यह छठवां संस्करण है। परीक्षा पे चर्चा 2023 के माध्यम से बच्चों,
माता-पिता और शिक्षकों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ बात करने का अवसर मिल सकेगा | इस
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके सभी आकांक्षाओं और लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम बनाया जाना है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को Mygov in या फिर सीधे पीपीसी-2023 में जाकर कार्यक्रम में शामिल होने संबंधी विवरण का अध्ययन करना होगा |
यह प्रतियोगिता दिनांक 25 नवंबर, 2022 से दिनांक 30 दिसंबर, 2022 तक खुली है |
Pariksha pe charcha theme 2023
इसमें कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली छात्र, पालक और शिक्षक भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी उनके लिए निर्धारित विषयों में से किसी एक पर अपने जवाब भेज सकते हैं। प्रतिभागी अधिकतम 500 अक्षरों में माननीय प्रधानमंत्री को अपना प्रश्न भी भेज सकते हैं।
Pariksha par charcha 2023 |
Pariksha Pe Charcha certificate PDF 2023
राज्य से इस कार्यक्रम में अधिकतम प्रविष्टियों के लिए निम्नलिखित कार्यवाहियां किया जाना होगा-
1. प्रत्येक जिले एवं विकासखंड में इस कार्यक्रम में प्रत्येक हाई/ हायर सेकन्डरी शाला की सहभागिता
सुनिश्चित करने कम से कम दस-दस सदस्यीय दल का गठन कर उन्हें अपने अपने क्षेत्र में सभी शालाओं द्वारा इसमें सहभागिता की ट्रेकिंग किये जाने के निर्देश दिए जाएं।
2. प्रत्येक शाला में परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए प्रभारी बनाते हुए उन्हें अपनी शाला में विद्यार्थियों,
शिक्षकों एवं पालकों को इस कार्यक्रम की जानकारी विस्तार से देते हुए इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु प्रत्येक स्तर से अधिकतम प्रविष्टियाँ सुनिश्चित करवाएं।
Pariksha Pe Charcha 2023 results
3. अलग अलग तिथियों का निर्धारण कर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों को भी शाला में आमंत्रित
कर उनके लिए निर्धारित विषयों में आलेख लिखवाएँ एवं प्राप्त आलेखों/ प्रश्नों में से बढ़िया आलेखों
एवं प्रश्नों को निर्धारित वेबसाईट में संबंधित प्रतिभागियों से ही अपलोड करवाएं और इसमें सभी
आवश्यक सहयोग देवें |
4. राज्य से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए एक टेलीग्राम ग्रुप बनाकर उसमें
सभी जिलों से दस दस समन्वयक एवं सभी हाई/ हायर सेकन्डरी शालाओं से नामांकित एक एक
व्याख्याता को इस ग्रुप में जोड़कर आपस में मिलकर एक दूसरे को सहयोग एवं सुझाव देने हेतु
अवसर देवें |