Aadhar based payment 2023

Aadhar based payment 2023| आधार बेस्ड पेमेंट 2023 नोटिस 


Aadhar based payment 2023

कार्यालय आयुक्त कोष एवं लेखा
पर्यावास भवन, पंचम तल, खण्ड (अ). गोपाल

समस्त कोषालय अधिकारी,
मध्यप्रदेश ।
भोपाल, दिनांक
IFMIS:- आधार आधारित भुगतान की व्यवस्था ।
कार्यालय आयुक्त कोप एवं लेखा का पत्र क्रमांक 214 दिनांक
---000---
उपरोक्त संदर्भित पत्र के तारतम्य में लेख है कि IFMIS में अब आधार आधारित भुगतान
(AEPS) की सुविधा उपलब्ध है एवं सभी कोषालयों द्वारा आधार क्रमांक से भुगतान भी किया जा रहा है।
आधार आधारित भुगतान अथवा आधार क्रमांक के उपयोग करने से पूर्व यह आवश्यक है कि हितग्राही
अथवा यूजर से Consent/सहमति प्राप्त करे। आधार क्रमांक के उपयोग करने से पूर्व संबंधित से सहमति

Aadhar based payment new notice

फार्म संलग्न प्रारूप में प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
`आपको ज्ञात है कि IFMIS अंतर्गत कर्मचारी/अधिकारी एवं हितग्राही के आधार क्रमांक की
प्रविष्टि कराई जाती है । अत: प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी / हितग्राही से Consent Form प्राप्त किया जाना
अनिवार्य है।

Aadhar based important documents

इस कार्य में किसी प्रकार की चूक के लिये स्वयं आहरण एवं संवितरण अधिकारी जिम्मेदार
होंगे। कोपालय से संबंधित सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी (DDO) को इस आशय से भली भांति
सूचित करें की आधार क्रमांक के उपयोग करने से पूर्व यह आवश्यक है कि हितग्राही अथवा यूजर से
Consent/सहमति प्राप्त करे।।
संलग्न:-उपरोक्तानुसार

Aadhar based new notice
आधार बेस्ड पेमेंट 2023




Saven
प्रतिलिपि:-
1. समस्त विभागाध्यक्ष, म. प्र शासन की ओर सूचनार्थ ।
2. समस्त संभागीय आयुक्त, म. प्र की ओर सूचनार्थ ।
3. प्रबंध संचालक, MPSEDC, स्टेट डाटा सेंटर, भोपाल म. प्र की ओर सूचनार्थ
संचालक
कोष एवं लेखा
4. समस्त कलेक्टर, म .प्र की ओर सूचनार्थ ।
5. संभागीय संयुक्त संचालक, कोष एवं लेखा, म. प्र की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु

एतद द्वारा
(कार्यालय का नाम ), एवं संचालनालय, कोष और लेखा, वित्त विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा
एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (IFMIS), अन्तर्गत मेरी पहचान को प्रमाणित करने, स्
एवं ई-भुगतान करने के लिए मेरा आधार क्रमांक का उपयोग करने की सहमति देता / देती
(हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान)
संलग्नकः स्वप्रमाणित आधार कार्ड की प्रति
नाम:
तारीख:
पहचान करने वाले कार्यालय के अधिकारी:
(हस्ताक्षर)
नाम:
IFMIS में आधार संख्या के उपयोग के लिए सहमति प्रपत्र
(नाम) जिसका आधार
पदः
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.