Pariksha pe charcha 2023 PDF download
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश
गौतम नगर भोपाल-462021
क्रमांक/अकादमिक/आरएसएम/2023/16/
समस्त जिला शिक्षा अधिकारी
मध्य प्रदेश ।
विषयः- माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा विद्यार्थियों से "परीक्षा पर चर्चा" कार्यक्रम दिनांक 27 जनवरी 2023
के संबंध में।
मौपाल, दिनांक 18/1/23
Pariksha par charcha 2023 theme |
परीक्षा पर चर्चा 2023 PDF
माननीय प्रधानमंत्री जी प्रतिवर्ष "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम के माध्यम से परीक्षा के तनाव को दूर
उपायों एवं माननीय
करने के लिए विद्यार्थियों से संवाद करते हैं। परीक्षार्थियों के तनाव को दूर करने
प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वयं के अनुभवों को साझा करने से छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है। इस कार्यक्रम में
देश भर से विद्यार्थी, शिक्षक तथा अभिभावक वर्चुअल माध्यम जुड़ते हैं।
Pariksha pe charcha 2023 nibandh
इस वर्ष परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम दिनांक 27 जनवरी 2023 को प्रातः 11.00 बजे से नई दिल्ली
के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मध्य प्रदेश के कुछ चयनित विद्यार्थी भी
सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जाएगा। इस हेतु निर्देशित किया जाता है कि
प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में बड़ी स्क्रीन अथवा बड़ी स्कीन का टीवी सेट लगाया
जाकर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाए जिससे कि अधिकाधिक विद्यार्थी माननीय प्रधानमंत्री जी के
उद्बोधन से लाभन्वित हो सकें।
पृ. क्रमांक/अकादमिक/आरएसएम/2023/162
प्रतिलिपि
(अभय वर्मा )
आयुक्त
लोक शिक्षण,
मध्य प्रदेश
भोपाल, दिनांक
1. विशेष सहायक, माननीय मंत्री जी स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल।
2. प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल।
3. समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेश ।
4. समस्त प्राचार्य, शासकीय उ.मा.वि. / हाई स्कूल की ओर पालनार्थ ।
लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश