MP Board Class 6th sanskrit varshik pariksha paper 2023 annual exam|कक्षा 6वीं संस्कृत वार्षिक परीक्षा पेपर 2022, 23| Class 6th sanskrit Question paper 2023 PDF
MP Board Class 6th sanskrit varshik pariksha paper 2023 - स्वागत है आप सभी का आज के इस नए पोस्ट में आप देख रहे हैं एमपी बोर्ड वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2022, 23 कक्षा छठवीं के लिए संस्कृत के सभी प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताए जाएंगे तो चलिए आपको छठवीं और विषय संस्कृत यहाँ पर आप देख सकते हैं आज इस में इसके सभी प्रश्नों के उत्तर देखने वाले हैं
MP Board Class 6th sanskrit varshik pariksha paper 2023 annual exam
सबसे पहले यहाँ पर आप देख सकते हैं आपको दिया है यानी की रोल नंबर है तो यहाँ पर आपको आपका रोल नंबर लिखना है नीचे आपको शब्दों में आप का रोल नंबर लिखना है चलिए आपको रोल नंबर कैसे लिखना है एक बार मैं आपको बता देता हूँ तीन के बाद मैं यहाँ पर आप देख ये जो पेपर है उचित विकल्प चितवा लिखत प्रश्न क्रमांक एक है
कक्षा 6वीं संस्कृत वार्षिक परीक्षा पेपर 2022, 23
परीक्षार्थी के लिए सामान्य निर्देश-
1-परीक्षार्थी सर्वप्रथम अपने प्रश्न पत्र पर अपना नामांकन अनावार्त: लिखें।
बहुविकल्पीय प्रश्न ( प्रश्न - 1 से प्रश्न 10 )
निर्देश- उचितविकल्पं चित्वा लिखत-
प्रश्न 1 उपसर्गाः भवन्ति-
(A) विंशति: (B) एकविंशतिः
(C) द्वाविंशतिः. (D) त्रयोविंशतिः
उत्तर- (C) द्वाविंशतिः
प्रश्न 2 अधोलिखितशब्देषु अव्ययं नास्ति-
(A) अत्र (B) तत्र
(C) कुत्र (D) पत्र
उत्तर- (D) पत्र
प्रश्न 3 बालकः -
(A) पठसि (B) पठति
(C) पठत: (D) पठन्ति
उत्तर- (B) पठति
प्रश्न 4 'हिमालयः' इत्यत्र सन्धिः अस्ति -
(A) स्वरसन्धिः (B) व्यञ्जनसन्धिः
(C) विसर्गसन्धिः (D) एतेषु कोऽपि न
उत्तर- (A) स्वरसन्धिः
Class 6th sanskrit final exam Question paper 2023 PDF
प्रश्न 5 'पठिष्यति' इत्यत्र लकारः अस्ति -
(A) लट्लकारः (B) लृट्लकारः
(C) लोट्लकारः (D) लङ्लकारः
उत्तर- (B) लृट्लकारः
प्रश्न 6 चित्रे बालकः -
(A) पठति। (B) खादति
(C) क्रीडति। (D) गच्छति
उत्तर- (C) क्रीडति।
प्रश्न 7 ‘एकः वानरः वसति स्म।' रेखांकितशब्दे धातुः अस्ति-
(A) हस् (B) वद्
(C) अस् (D) वस्
उत्तर- (D) वस्
प्रश्न 8 'देवकी कंसस्य भगिनी आसीत् । ' रेखांकित पदे विभक्तिः अस्ति -
(A) षष्ठी (B) सप्तमी
(C) तृतीया (D) चतुर्थी
उत्तर- (A) षष्ठी
प्रश्न 9 'बालक : विद्यालयं प्रति गच्छति'। अस्मिन् वाक्ये उपसर्गः अस्ति -
(A) बालक: (B) विद्यालय
(C) प्रति (D) गच्छति
उत्तर- (C) प्रति
Class 6th sanskrit varshik pariksha paper 2023, 10 April set a b c d
प्रश्न 10 हसितुम्' इत्यत्र प्रत्ययः अस्ति -
(A) क्त्वा (B) तुमुन्
(C) ल्यप् (D) क्त
उत्तर- (B) तुमुन्